Bihar Board Result 2018:7 जून को आएगा BSEB 12वीं का रिजल्‍ट, ऐसे करें चेक

स्‍टूडेंट बोर्ड की ऑफ‍िश‍ियल वेबसाइट biharboard.ac.in पर अपना रिजल्‍ट देख सकते हैं.  

Bihar Board Result 2018:7 जून को आएगा BSEB 12वीं का रिजल्‍ट, ऐसे करें चेक

BSEB 7 जून को 12वीं और 20 जून को 10वीं के नतीजे घोषित करेगा

खास बातें

  • BSEB 7 जून को 12वीं और 20 जून को 10वीं के नतीजे घोषित करेगा
  • हालांकि रिजल्‍ट किस टाइम आएगा इस बाबत जानकारी नहीं मिल पाई है
  • रिजल्‍ट आधिकार‍िक वेबसाइट biharboard.ac.in पर जारी किए जाएंगे
नई द‍िल्‍ली :

Bihar School Examination Board (BSEB) यानी कि बिहार बोर्ड 7 जून को12वीं के नतीजों का ऐलान करेगा. स्‍टूडेंट बोर्ड की ऑफ‍िश‍ियल वेबसाइट biharboard.ac.in पर अपना रिजल्‍ट देख सकते हैं.  हालांकि अभी तक इस बात की जानकारी नहीं मिल पाई है कि कि रिजल्‍ट किस समय जारी किया जाएगा.

वहीं, 10वीं बोर्ड के परीक्षा परिणाम 20 जून को जारी किए जाएंगे. 

आपको बता दें कि इस साल बिहार बोर्ड की 12वीं की परीक्षा में करीब 12 लाख स्‍टूडेंट बैठे थे, जबकि 17 लाख स्‍टूडेंट ने 10वीं की परीक्षा दी थी. साल 2017 में 30 मई को 12वीं के नतीज घोषित किए गए थे. पिछले साल 12वीं का रिजल्‍ट बेहद खराब रहा था और साइंस स्‍ट्रीम में केवल 30.11 फिसदी स्‍टूडेंट ही पास होने में सफल रहे थे. वहीं, आर्ट्स स्‍ट्रीम में 37 फीसदी स्‍टूडेंट पास हुए थे. हालांकि कॉमर्स स्‍ट्रीम का रिजल्‍ट सबसे अच्‍छा रहा और 73.76 फीसदी स्‍टूडेंट पास हुए थे. 

इस बार रिजल्‍ट घोषित करने में कई वजहों से देरी हो रही है. बोर्ड मार्च से ही आंसर शीट की जांच कर रहा है. इस बार बोर्ड ऑब्‍जेक्‍टिव यानी कि वैकल्‍पिक सवालों के लिए डिजिटल कोडिंग और ओएमआर (OMR) शीट्स वाली आंसर शीट का इस्‍तेमाल कर रहा है. बोर्ड से संपर्क किए जाने पर एक अधिकारी ने एनडीटीवी को बताया कि डिकोडिंग में समय लग रहा है इसलिए रिजल्‍ट आने में देरी हो रही है. 

बोर्ड ने हाल ही में स्‍टूडेंट्स के लिए मार्किंग स्‍कीम और पास होने के नियमों का ऐलान किया था. 

स्‍टूडेंट्स बिहार बोर्ड के 12वीं के परीक्षा परिणाम biharboard.ac.in पर चेक कर सकते हैं. रिजल्‍ट देखने के लिए स्‍टूडेंट्स को इन स्‍टेप्‍स को फॉलो करना होगा: 

स्‍टेप 1: biharboard.ac.in वेबसाइट पर लॉग ऑन करें.
स्‍टेप 2: Bihar BSEB Intermediate Results 2018 या BSEB Intermediate Results 2018 पर क्लिक करें. 
स्‍टेप 3: अपना रोल नंबर डालें. रोल नंबर एंटर करते ही आपके सामने रिजल्‍ट आ जाएगा. 
स्‍टेप 4: रिजल्‍ट डाउनलोड करने के लिए Save बटन पर क्लिक करें. 
स्‍टेप 5: स्‍टूडेंट चाहें तो रिजल्‍ट का प्रिंटआउट भी ले सकते हैं. 


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com