बीएसई ओडिशा ने कक्षा 10वीं की परीक्षा का टाइमटेबल किया जारी

बीएसई ओडिशा ने कक्षा 10वीं की परीक्षा का टाइमटेबल किया जारी

बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (बीएसई), ओडिशा ने वर्ष 2017 में होने वाली 10वीं कक्षा की परीक्षा के टाइमटेबल की घोषणा कर दी है. बोर्ड ने कहा है कि रेगुलर मोड से पढ़ाई कर रहे विद्यार्थियों की परीक्षा 28 फरवरी से शुरू होगी और 10 मार्च तक चलेगी. 

परीक्षा के लिए एप्लीकेशन फॉर्म 1 नवंबर से भरे जा सकेंगे. बीएसई अध्यक्ष सुकांत कुमार दास के मुताबिक इस बार परीक्षा में छह लाख से ज्यादा छात्रों के बैठने की उम्मीद है. एप्लीकेशन फॉर्म कैसे भरा जाएगा, इससे संबंधित सभी आवश्यक जानकारी ऑनलाइन जारी कर दी जाएगी. 

गौरतलब है कि फरवरी में ही पंचायत चुनाव होने के चलते परीक्षा की तिथि को लेकर असमंजस की स्थिति पैदा हो गई थी. राज्य निर्वाचन आयोग ने बोर्ड से फरवरी में कोई भी परीक्षा आयोजित न करने के लिए कहा था. अब बोर्ड ने राज्य सरकार के साथ विचार-विमर्श कर परीक्षा का फाइनल टाइमटेबल घोषित कर दिया है. 
 


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com