मुक्त विद्यालय के जरिये शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए अभियान चलाएगा केंद्र: जावड़ेकर

मुक्त विद्यालय के जरिये शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए अभियान चलाएगा केंद्र: जावड़ेकर

नई दिल्ली:

केंद्र बीच में स्कूली शिक्षा छोड़ने वाले बच्चों को मुक्त विद्यालय व्यवस्था के जरिये कम-से-कम माध्यमिक शिक्षा पूरी करने को लेकर प्रेरित करने के लिए राष्ट्रव्यापी जागरूकता अभियान शुरू करने की योजना पर विचार कर रहा है.

केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने एक कार्यक्रम में कहा कि हर साल पांच लाख छात्र इस व्यवस्था के जरिये अपनी शिक्षा पूरी कर रहे हैं और लक्ष्य दस लाख का होना चाहिए.  राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान (एनआईओएस) ने इस कार्यक्रम का आयोजन किया था. 

जावड़ेकर ने कहा, हम वैसे लोगों को विश्वास में लेने के लिए अभियान चलाएंगे जिन्होंने आठवीं या नौवीं कक्षा की पढ़ाई पूरी कर ली थी लेकिन दसवीं पास नहीं कर सके थे. हम उन्हें नेशनल स्कूलिंग के जरिए ऐसा करने को कहेंगे. इस कार्यक्रम में मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री उपेंद्र कुशवाहा और विद्यालयी शिक्षा सचिव अनिल स्वरूप ने भी हिस्सा लिया.


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com