CAT Admit Card 2020: एडमिट कार्ड हुए जारी, 29 नवंबर को होगी परीक्षा

परीक्षा पास करने बाद उम्मीदवारों को मैनेजमेंट कोर्स में दाखिला दिया जाता है. बता दें, इस साल COVID-19 महामारी के बीच IIM CAT 2020 का आयोजन 29 नवंबर 2020 को पूरे भारत में 156 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित किया जाएगा.

CAT Admit Card 2020: एडमिट कार्ड हुए जारी, 29 नवंबर को होगी परीक्षा

नई दिल्ली:

कॉमन एडमिशन टेस्ट (CAT 2020) की परीक्षा 29 नवंबर को आयोजित की जानी है. इस बार की कैट परीक्षा के आयोजक इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, इंदौर (Indian Institutes of Management, Indore) है.  लंबे समय से छात्र परीक्षा के एडमिट कार्ड का इंतजार कर रहे थे. बता दें, एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट  iimcat.ac.in पर  जारी कर दिया है.

बता दें, कैट की प्रवेश परीक्षा देश भर के अलग-अलग प्रतिष्ठित बिजनेस स्कूल में दाखिले के लिए आयोजित की जाती है. यह एक पोस्ट ग्रेजुएट स्तरीय प्रवेश परीक्षा होती है. परीक्षा पास करने बाद उम्मीदवारों को मैनेजमेंट कोर्स में दाखिला दिया जाता है. बता दें, इस साल COVID-19 महामारी के बीच IIM CAT 2020 का आयोजन 29 नवंबर 2020 को पूरे भारत में 156 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित किया जाएगा. (एडमिट कार्ड देखने के लिए यहां क्लिक करें)


CAT 2020 Admit Card: कैसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

स्टेप 1-  सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट  iimcat.ac.in पर जाएं.

स्टेप 2- अब "CAT 2020 Admit Card" पर क्लिक करें.

स्टेप 3- मांगी गई जानकारी भरें.

स्टेप 4-  सबमिट करें, एडमिट कार्ड आपके सामने होगा.


CAT एडमिट कार्ड पर उम्मीदवारों के नाम, रजिस्ट्रेशन नंबर, एग्जाम के दिन की गाइडलाइन्स, परीक्षा केंद्र का पता उपलब्ध होगा. परीक्षा के दिन उम्मीदवारों को अपने साथ एडमिट कार्ड जरूर कैरी करने होंगे. इसके अलावा पहचान प्रमाण पत्र भी साथ लाना होगा. कैट परीक्षा 29 नवंबर 2020 को तीन स्लॉट में कंप्यूटर आधारित मोड में आयोजित की जाएगी.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com