CAT 2019 Registration: कैट 2019 परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख बढ़ी, अब 25 सितंबर तक ऐसे करें अप्लाई

CAT 2019 Exam के लिए रजिस्ट्रेशन करने की आखिरी तारीख आगे बढ़ा दी गई है. योग्य उम्मीदवार अब 25 सितंबर तक ऑफिशियल वेबसाइट iimcat.ac.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.

CAT 2019 Registration: कैट 2019 परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख बढ़ी, अब 25 सितंबर तक ऐसे करें अप्लाई

CAT Registration 2019: कैट परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया जारी है.

नई दिल्ली:

CAT Registration 2019: इंडियन इंस्‍टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट कोझिकोडे ने कॉमन ए‍डमिशन टेस्‍ट कैट के ऑनलाइन रजिस्‍ट्रेशन (CAT 2019 Registration) की तारीख को 25 सितंबर शाम 5 बजे तक के लिए बढ़ा दिया है. दरअसल, कई राज्‍यों में आई बाढ़ की वजह से ढेरों स्‍टूडेंट्स एप्‍लाई नहीं कर पाए थे. ऐसे ही स्‍टूडेंट्स को ध्‍यान में रखते हुए ऑनलाइन राजिस्‍ट्रेशन की डेडलाइन को आगे बढ़ाया है. इससे पहले CAT 2019 के ऑनलाइन रजिस्‍ट्रेशन के लिए आखिरी तारीख 18 सितंबर तय की गई थी, जिसे अब बढ़ाकर 25 सितंबर कर दिया गया है. इस साल CAT 2019 की रजिस्‍ट्रेशन प्रक्रिया 7 अगस्‍त से शुरू हो गई थी.

योग्‍य उम्‍मीदवार IIM-K की ऑफिशियल वेबसाइट iimcat.ac.in पर जाकर रजिस्‍ट्रेशन करा सकते हैं. आपको बता दें कि IIM के सभी 20 संस्‍थानों के पीजीपी प्रोग्राम और दूसरे बी स्‍कूलों जैसे कि FMS, MDI, NITIE, SPJIMR, XLRI व अन्‍य में एडमिशन लेने के लिए एंट्रेंस एग्‍जाम CAT 2019 को पास करना बेहद जरूरी है. IIM कोझिकोडे CAT 2019 को संचालित कर रहा है और वह देश भर के 156 शहरों में 24 नवंबर को दो पालियों में परीक्षा आयोजित करेगा.

CAT 2019 रजिस्‍ट्रेशन और फीस
जनरल कैटगरी के स्‍टूडेंट्स के लिए एप्‍लीकेशन फीस 1900 रुपये है, जबकि SC/ST/PwD कैटगरी के उम्‍मीदवारों को 950 रुपये देने होंगे. उम्‍मीदवार IIM-K की ऑफिशियल वेबसाइट iimcat.ac.in पर जाकर रजिस्‍ट्रेशन करा सकते हैं. अगर आप CAT 2019 के एंट्रेंस एग्‍जाम में बैठना चाहते हैं तो सबसे एग्‍जाम के लिए रजिस्‍ट्रेशन कराएं और फिर फीस जमा करा दें.

CAT 2019: CAT के लिए एप्‍लीकेशन फॉर्म कैसे भरें

स्‍टेप 1: ऑफिशियल वेबसाइट iimcat.ac.in पर जाएं.
स्‍टेप 2: डिटेल भरकर लॉगइन आईडी और पासवर्ड जेनरेट करें.
स्‍टेप 3: फिर से लॉगइन करें और CAT एप्‍लीकेशन फॉर्म भरें.
स्‍टेप 4: CAT 2019 के लिए रजिस्‍ट्रेशन करते वक्‍त सभी जरूरी डॉक्‍यमेंट अपलोड करें.
स्‍टेप 5: CAT 2019 के एप्‍लीकेशन फॉर्म की फीस भरें.
स्‍टेप 6: CAT 2019 के एप्‍लीकेशन फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल लें.

CAT 2019 का पेपर पैटर्न

CAT 2019 के एग्‍जाम की कुल अवधि 180-minute रखी गई है. उम्‍मीदवारों को तीन सेक्‍शन अटेम्‍प्‍ट करने होंगे:
सेक्‍शन 1: वर्बल एब‍िलिटी और रीडिंग कॉम्‍प्रिहेंशन
सेक्‍शन 2: डेटा इंटरप्रेटशन और लॉजिकल रीजनिंग
सेक्‍शन 3: क्‍वांटिटेटिव एबिलिटी

उम्‍मीदवारों को हर सेक्‍शन के सवालो के जवाब देने के लिए 60 मिनट का समय दिया जाएगा.

अन्य खबरें
SRM Institute के 6 हजार स्टूडेंट्स को मिला प्लेसमेंट, माइक्रोसॉफ्ट ने ऑफर किया 41.6 लाख का पैकेज
Bihar Board: बिहार बोर्ड ने जारी किया 12वीं डमी एडमिट कार्ड, ऐसे करें डाउनलोड

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com