CAT Result 2021: 9 छात्रों ने हासिल किया 100 परसेंटाइल स्कोर, जानें कब से शुरू होगी दाखिले की प्रक्रिया

CAT 2021 Result: कैट 2021 परीक्षा में कुल 9 स्टूडेंट्स ने 100 परसेंटाइल स्कोर हासिल किया है और ये उम्मीदवार पुरुष हैं. 100 परसेंटाइल स्कोर हासिल करने वाले 9 में से 7 उम्मीदवार इंजीनियरिंग बैकग्राउंड से नाता रखते हैं.

CAT Result 2021:  9 छात्रों ने हासिल किया 100 परसेंटाइल स्कोर, जानें कब से शुरू होगी दाखिले की प्रक्रिया

सबसे ज्यादा टॉपर महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश से हैं

नई दिल्ली:

CAT 2021 Result: कॉमन एडमिशन टेस्ट (Common Admission Test) के रिजल्ट (CAT result 2021) घोषित कर दिए गए हैं. इस परीक्षा का आयोजन आईआईएम अहमदाबाद (IIM Ahmedabad) द्वारा करवाया गया था. आईआईएम अहमदाबाद (IIM Ahmedabad) की ओर से 3 जनवरी, 2022 को कैट परीक्षा के नतीजे जारी किए गए हैं. कैट रिजल्ट 2021 को आईआईएम की ऑफिशियल वेबसाइट iimcat.ac.in पर जाकर देखा जा सकता है. नतीजे का लिंक एक्टिव हो गया है. जिन उम्मीदवारों ने कैट 2021 की परीक्षा दी थी, वे वेबसाइट पर जाकर अपना परिणाम चेक कर लें और कैट 2021 स्कोर कार्ड (CAT Score card 2021) डाउनलोड कर लें.

9 उम्मीदवारों ने हासिल किए 100 परसेंटाइल स्कोर

कैट 2021 परीक्षा में कुल 9 स्टूडेंट्स ने 100 परसेंटाइल स्कोर हासिल किया है और ये उम्मीदवार पुरुष हैं. 100 परसेंटाइल स्कोर हासिल करने वाले 9 में से 7 उम्मीदवार इंजीनियरिंग बैकग्राउंड से नाता रखते हैं. वहीं सबसे ज्यादा टॉपर महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश से हैं.

ये भी पढ़ें-  Himachal Pradesh NEET Counselling 2021: AMRU ने जारी की मेरिट लिस्ट, इस लिंक पर जाकर करें चेक

जानें किस राज्य से कितने टॉपर

हरियाणा – 01
तेलंगाना – 01
पश्चिम बंगाल – 01
उत्तर प्रदेश – 02
महाराष्ट्र – 04

वहीं 99.99 परसेंटाइल 19 उम्मीदवारों ने हासिल किए हैं और ये भी सभी भी पुरुष हैं. इन 19 में से 16 इंजीनियरिंग बैकग्राउंड से नाता रखते हैं. जबकि कैट 2021 में 99.98 परसेंटाइल कुल 19 कैंडिडेट्स ने हासिल किया है. जिसमें से एक महिला उम्मीदवार भी है.

कैसे करें CAT 2021 Scorecard Download

CAT 2021 scorecard download करने के लिए iimcat.ac.in पर जाएं. होम पेज पर CAT 2021 score card download link दिया होगा. इस लिंक को खोल लें और कैट 2021 यूजर आईडी और पासवर्ड की मदद से लॉगिन कर लें. स्कोर कार्ड का पेज खुल जाएगा. जिसे डाउनलोड कर लें.

क्या होती है कैट परीक्षा

बता दें कि कैट 2021 परीक्षा का आयोजन 28 नवंबर 2021 को हुआ था. भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम) समेत अन्य प्रतिष्ठित संस्थानों में एमबीए एडमिशन के लिए कैट परीक्षा का आयोजन किया जाता है. CAT scorecard की मदद से छात्रों को दाखिले मिलते हैं. वहीं अब जल्द ही आईआईएम की ओर से शॉर्टलिस्ट जारी कर दी जाएगी और दाखिले की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com