CBSE 10th Class Result 2019: जारी हुआ 10वीं का रिजल्ट, डायरेक्ट लिंक से करें चेक

CBSE 10th Result 2019 ऑफिशियल वेबसाइट cbseresults.nic.in पर जारी कर दिया गया है. स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट के अलावा एसएमएस ऑर्गनाइजेशन की मदद से भी चेक कर सकते हैं.

CBSE 10th Class Result 2019: जारी हुआ 10वीं का रिजल्ट, डायरेक्ट लिंक से करें चेक

CBSE Board 10th Result जारी कर दिया गया है.

नई दिल्ली:

CBSE Result जारी कर दिया गया है. सीबीएसई की 10वीं परीक्षा का रिजल्ट (CBSE 10th Result 2019) बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया गया है. पिछले साल की तुलना में इस साल बोर्ड ने 10वीं का रिजल्ट (CBSE 10 Result) जल्दी जारी किया है. 12वीं की तरह ही सरप्राइज देते हुए बोर्ड ने अचानक 10वीं का रिजल्ट जारी किया है. स्टूडेंट्स cbseresults.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट (CBSE Class 10 Result) चेक कर सकते हैं. स्टूडेंट्स को अपना रिजल्ट चेक करने के लिए रोल नंबर, स्कूल नंबर, सेंटर नंबर और एडमिट कार्ड आईडी सबमिट करना होगा. पिछली बार की तुलना में इस बार पासिंग पर्सेंटेज 4.40 फीसदी रहा. इस बार कुल 91.10 फीसदी स्‍टूडेंट पास होने में सफल रहे, जबकि साल 2018 में पार्सिंग पर्सेंटेज 86.70 था. 12वीं की तरह 10वी में भी त्रिवेंद्रम का प्रदर्शन सबसे अच्‍छा रहा. त्रिवेंद्रम में कुल 99.85 फीसदी बच्‍चे पास हुए. दूसरे नंबर पर चेन्‍नई (99.00 फीसदी), तीसरे नंबर पर अजमेर (95.89 फीसदी), चौथे नंबर पर पंचकुला (93.72 फीसदी), पांचवें नंबर पर प्रयागराज (92.55 फीसदी), छठे नंबर पर भुवनेश्‍वर (92.32 फीसदी), सातवें नंबर पर पटना (91.86 फीसदी), आठवें नंबर पर देहरादून (89.04 फीसदी), नौवें नंबर पर दिल्‍ली (80.97 फीसदी) और गुवाहाटी 10वें (74.49 फीसदी) नंबर पर रहा.

इस बार 13 बच्चों ने पहली रैंक हासिल की है. इन बच्चों ने 500 में से 400 अंक हासिल किए हैं. हर बार की तरह इस बार भी लड़कियों का प्रदर्शन शानदार रहा. इस बार लड़कों की तुलना में 2.31 फीसदी लड़कियां अधिक पास हुईं हैं. लड़कियां का पासिंग पर्सेंटेज 92.45 फीसदी रहा, जबकि 2018 में 88.67 फीसदी लड़कियां पास हुईं थी. वहीं पिछले बार की तुलना में इस बार लड़कों ने भी अच्‍छा प्रदर्शन किया है. इस बार कुल 90.14 फीसदी लड़के पास हुए हैं, जबकि 2018 में लड़कों का पासिंग पर्सेंटेज 85.32 फीसदी था. वहीं, ट्रांसजेंडर उम्‍मीदवारों का रिजल्‍ट 94.74 फीसदी रहा.

सीबीएसई 10वीं में सबसे अच्‍छा प्रदर्शन केंद्रीय विद्यालयों का रहा. इस बार केविंग में सबसे ज्‍यादा 99.47 फीसदी बच्‍चे पास होने में सफल रहे. दूसरे नंबर पर जवाहर नवोदय विद्यालय रहा, जिसका पासिंग पर्संटेज 98.57 फीसदी है. वहीं, प्राइवेट स्‍कूलों का पासिंग पर्संटेज 94.15 फीसदी रहा. इसके बाद तिब्‍बती स्‍कूलों के 91.82 फीसदी बच्‍चे पास होने में सफल रहे. सरकारी सहायता प्राप्‍त स्‍कूलों का पासिंग पर्संटेज 76.95 फीसदी रहा. 71.91 फीसदी पासिंग पर्संटेज के साथ सरकारी स्‍कूलों का प्रदर्शन सबसे खराब रहा.

CBSE 10th Toppers: इस बार कुल 13 बच्‍चों ने पहली रैंक हासिल की है:
 
नाम: सिद्धांत पिंगोरिया
स्‍कूल: लोटस वैली इंटरनेशनल स्‍कूल, नोएडा
नंबर:  499
रैंक: 1 

नाम: दिव्‍यांश वाधवा
स्‍कूल: बाल भारती पब्‍लिक स्‍कूल
नंबर: 499
रैंक: 1

नाम: योगेश कुमार गुप्‍ता
स्‍कूल: सेंट पेट्रिक्‍स स्‍कूल जौनपुर 
नंबर: 499
रैंक: 1

नाम: अंकुर मिश्रा 
स्‍कूल: एसएजी स्‍कूल वसुंधरा, गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश  
नंबर: 499 
रैंक: 1

नाम: वत्‍सल वार्षणेय
स्‍कूल: देवान पब्‍लिक स्‍कूल, वेस्‍टेंड रोड, मेरठ, यूपी वत्‍सल 
नंबर: 499 
रैंक: 1

नाम: मान्‍या
स्‍कूल: सेंट जेवियर स्‍कूल, मॉडल टाउन, फेज टू, भटिंडा 
नंबर: 499 
रैंक: 1

नाम: आर्या झा
स्‍कूल: नंद विद्या निकेतन, धिचड़ा रिंग रोड, जामनगर
नंबर: 499 
रैंक: 1

नाम: तरुण जैन
स्‍कूल: सेंट ऐंजला सोफ‍िया सीनियर सेकेंडरी स्‍कूल, घाट गेट, जयपुर 
नंबर: 499 
रैंक: 1

नाम:  भावना एन शिवदास
स्‍कूल: पालघाट लायंस स्‍कूल, कोप्‍पम पलक्‍कड़, केरल
नंबर: 499 
रैंक: 1

नाम:  ईशा मदान 
स्‍कूल: चौधरी छबिल दास पब्‍लिक स्‍कूल, पटेल नगर, गाजियाबाद
नंबर: 499 
रैंक: 1

नाम:  दिव्‍य ज्‍योति गौर जग्‍गी 
स्‍कूल: कॉन्‍वेंट ऑफ जीसस एंड मैरी, अंबाला कैंट, हरियाणा
नंबर: 499 
रैंक: 1

नाम: अपूर्वा जैन
स्‍कूल: उत्तम स्‍कूल फॉर गर्ल्‍स, शास्‍त्री नगर, गाजियाबाद   
नंबर: 499 
रैंक: 1

नाम: शिवानी लाठ
स्‍कूल: मयूर स्‍कूल, नोएडा, यूपी  
नंबर: 499 
रैंक: 1


CBSE Result 2019 डायरेक्ट लिंक से करें चेक
 

-10वीं का रिजल्ट देखने के लिए नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें.
CBSE 10th Result 2019
-अब अपना रोल नंबर, स्कूल नंबर, सेंटर नंबर और एडमिट कार्ड आईडी सबमिट करें.
-आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
-आप भविष्य के लिए अपने रिजल्ट का प्रिंट ऑउट ले सकते हैं.

IVR की मदद से चेक करें रिजल्ट

- दिल्ली के लोकल सब्सक्राइबर के लिए - 24300699

- देशभर के अन्य हिस्सों के सब्सक्राइबर के लिए - 011-24300699

CBSE 10th Result 2019 SMS से यूं करें र‍िजल्‍ट
CBSE के छात्र एसएमएस के जर‍िए र‍िजल्‍ट देख सकते हैं. इसके ल‍िए अलग अलग नंबर जारी क‍िए हैं. MTNL यूजर्स को अपना रोल नंबर और क्‍लास की ड‍िटेल 52001 पर, BSNL यूजर्स को 57766 पर, Aircel यूजर्स को 5800002 पर, आइड‍िया यूजर्स को 55456068 पर, एयरटेल यूजर्स को 54321202 पर भेजनी होगी.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

CBSE Board 10th Result: पिछले साल कैसा रहा था रिजल्ट?
पिछले साल सीबीएसई ने 10वीं परीक्षा का रिजल्ट (CBSE 10 Result) 29 मई को जारी किया था. पिछले साल 86.70 प्रतिशत बच्चे पास हुए थे. 10वीं में डीपीएस गुड़गांव के प्रखर मित्तल, यूपी शामली के स्‍कॉटिश इंटरनेशनल स्‍कूल की नंदिनी गर्ग, कोच्चि के भवन विद्यालय की श्रीलक्षमी, बिजनौर आर पी पब्‍लिक स्‍कूल की रिमझिम अग्रवाल समेत इस बार चार स्‍टूडेंट ने टॉप किया था.