CBSE Class 10th Result 2018: आज शाम 4 बजे आएंगे 10वीं के नतीजे, गूगल पर ऐसे करें चेक

CBSE Class 10th Results आज शाम चार बजे घोषि‍त किए जाएंगे. इस बात की जानकारी एचआरडी मंत्रालय के सचिव अनिल स्‍वरूप ने दी है.

CBSE Class 10th Result 2018: आज शाम 4 बजे आएंगे 10वीं के नतीजे, गूगल पर ऐसे करें चेक

CBSE Class 10th Result 2018: 29 मई को आएंगे नतीजे

खास बातें

  • CBSE 10वीं के नतीजे आज आएंगे
  • 10वीं बोर्ड के नतीजे शाम चार बजे जारी किए जाएंगे
  • इस बात की जानकारी एचआरडी सविच अनिल स्‍वरूप ने दी है
नई द‍िल्‍ली :

केंद्रीय माध्‍यमिक शिक्षा परिषद यानी कि CBSE Class 10th के नतीजे आज शाम 4 बजे जारी करेगी. इस बात की जानकारी मानव संसाधान मंत्रालय के सचिव अनिल स्‍वरूप ने ट्वीट के जरिए दी है. इससे पहले CBSE ने 26 मई को 12वीं के नतीजे घोषित किए थे.  CBSE 10वीं के नतीजे cbse.nic.in, cbseresults.nic.in, results.nic.in, Microsoft SMS Organizer, www.google.com, www.bing.com और UMANG app पर उपलब्‍ध होंगे.

CBSE Class 10th Result 2018: आज शाम 4 बजे आएंगे 10वीं के नतीजे, गूगल पर ऐसे करें चेक
 

इस बार कुल 28 लाख स्‍टूडेंट ने CBSE बोर्ड की परीक्षा दी थी जिनमें से 16 लाख स्‍टूडेंट ऑल इंडिया सेकेंडरी स्‍कूल एग्‍जाम (AISSE) यानी कि 10वीं की परीक्षा में बैठे थे.

इस बार CBSE 10वीं के परीणामों में ये बदलाव आ सकते हैं
इस साल पासिंग पर्संटेज पहले से बेहतर हो सकता है. बोर्ड ने इस बैच के लिए पासिंग मार्क्‍स के क्राइटेरिया में बदलाव किया है. सभी के लिए बोर्ड एग्‍जाम की अनिवार्यता फिर से लागू करते हुए बोर्ड ने पास मार्क्‍स क्राइटेरिया को सिर्फ इस बैच के लिए बदला था. इसके मुताबिक पास होने के लिए कम से कम 33 फीसदी अंक लाने होंगे.

10वीं के अंग्रेजी पेपर में टाइपिंग एरर की वजह से उन सभी लोगों को एक्‍सट्रा दो नंबर दिए जाएंगे जिन्‍होंने परीक्षा दी थी.

इस बार अपना रिजल्‍ट चेक करना पहले से आसान होगा. इस साल रिजल्‍ट चेक करने के लिए दो नए ऑप्‍शन दिए गए हैं. ये दो ऑप्‍शन हैं गूगल सर्च पेज और Microsoft SMS Organizer. हालांकि गूगल पर CBSE के रिजल्‍ट कम समय के लिए ही देखे जा सकेंगे. 26 मई को 12वीं के नतीजों के वक्‍त यह सुविधा केवल एक घंटे के लिए ही लाइव थी.

स्‍टूडेंट को सलाह दी जाती है कि वे रिजल्‍ट चेक करते वक्‍त अपना एडमिट कार्ड साथ में रखें.

गूगल सर्च के जरिए CBSE Class 10 का रिजल्‍ट देखने के लिए इन स्‍टेप्‍स को फॉलों करें:
स्‍टेप 1: www.google.com पर जाएं.
स्‍टेप 2: 'CBSE results' or 'CBSE class 10 results' सर्च करें.
स्‍टेप 3: गूगल के सर्च रिजल्‍ट पेज पर रिजल्‍ट सर्च विंडो दिखाई देगी. अपना रोल नंबर और जन्‍म तारीख डालें.
स्‍टेप 4: अपनी डिटेल सबमि कर रिजल्‍ट चेक करें. वहीं, इस साल माइक्रोसॉफ्ट की SMS Organizer ऐप्‍प के जरिए भी CBSE 10वीं का रिजल्‍ट देखा जा सकता है. ऑफलाइन रहते हुए भी इस सुविधा का लाभ उठाया जा सकता है. अपने अंक देखने के लिए स्‍टूडेंट को रॉल नंबर, स्‍कूल कोड और जन्‍म तारीख को रजिस्‍टर कराना होगा.

CBSE 10th results 2018: SMS organiser के जरिए इस तरह देखें अपना रिजल्‍ट
स्‍टेप 1: SMS organiser ऐप्‍प डाउनलोड करें.
स्‍टेप 2: CBSE र‍िजल्‍ट में रजिस्‍टर करने के लिए SMS Organiser का नोटिफिकेशन चेक करें.
स्‍टेप 3: नोटिफिकेशन पर क्लिक करने के बाद अपने रोल नंबर, स्‍कूल कोड और डेट ऑफ बर्थ को प्री-रज‍िस्‍टर करें.
स्‍टेप 4: रिजल्‍ट जारी होने के बाद रिजल्‍ट नोटिफिकेशन पर क्लिक कर अपना स्‍कोर कार्ड जानें. स्‍टेप 5: स्‍कोर कार्ड डाउनलोड करें. आप इसका प्रिंटआउट भी ले सकते हैं.

CBSE results 2018: वेबबसाइट पर ऐसे करें चेक स्‍टूडेंट ऑफिशियल वेबसाइट
cbse.nic.in, cbseresults.nic.in और results.nic.in पर भी रिजल्‍ट चेक कर सकते हैं.

SMS के जरिए इस तरह चेक करें CBSE results 2018 का रिजल्‍ट
स्‍टूडेंट SMS के जरिए भी रिजल्‍ट देख सकते हैं. इसके लिए आपको 52001 (MTNL), 57766 (BSNL), 5800002 (Aircel), 55456068 (Idea), 54321, 51234 और 5333300 (Tata Teleservices), 54321202 (Airtel), और 9212357123 (National Informatics Centre) नंबरों का इस्‍तेमाल कर सकते हैं.

Video: एक नंबर कटने पर NDTV से यह बोलीं CBSE टॉपर मेघना श्रीवास्तव

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com