CBSE Board Result: 10वीं में 86.70 फीसदी स्‍टूडेंट पास, चारों टॉपर्स के आए 500 में से 499 नंबर

सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) ने 10वीं के नतीजे घोषित कर द‍िए हैं.

CBSE Board Result: 10वीं में 86.70 फीसदी स्‍टूडेंट पास, चारों टॉपर्स के आए 500 में से 499 नंबर

CBSE 10th result 2018: इस बार फिर से लड़कियों ने बाजी मारी है

खास बातें

  • 1,31,493 अभ्यर्थियों ने 90 प्रतिशत और उससे अधिक अंक प्राप्त किए
  • दिव्यांग छात्रों का उत्तीर्ण प्रतिशत 92.55 रहा
  • बोर्ड परीक्षा में 1,86,067 छात्रों को पूरक मिला है
नई द‍िल्‍ली :

सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) ने 10वीं के नतीजे घोषित कर द‍िए हैं. सीबीएसई 10वीं बोर्ड में कुल 86.70 फीसदी स्‍टूडेंट पास हुए हैं. वहीं, तिरुवनंतपुरम में सबसे ज्‍यादा 99.60 फीसदी स्‍टूडेंट पास होने में सफल रहे. एक बार फिर लड़कियों ने बाजी मारी है. इस बार कुल 88.67 फीसदी लड़कियां पास हुईं हैं, जबकि 85.32 लड़के पास होने में सफल रहे. इस बार चार स्‍टूडेंट ने 499 अंकों के साथ टॉप किया है. डीपीएस गुड़गांव के प्रखर मित्तल, बिजनौर के आरपी पब्‍लिक स्‍कूल की रिमझ‍िम अगरवाल, शामली के स्‍कॉटिश इंटरनेशनल स्‍कूल की नंदिनी गर्ग और कोचिन के भवन विद्यालय की श्रीलक्षमी ने टॉप किया है. 

स्‍टूडेंट और अभिभावक Class 10th Result CBSE की ऑफिशियल वेबसाइट (www.cbse.nic.in) पर रिजल्‍ट देख सकते हैं. इसके अलावा रिजल्‍ट NIC होस्‍टेड रिजल्‍ट पोर्टल (www.cbseresults.nic.in), गूगल सर्च पेज, बिंग सर्च पेज, SMS ऑर्गेनाइजर ऐप्‍प और Umang ऐप्‍प पर भी रिजल्‍ट देखा जा सकता है. हालांकि रिजल्‍ट की घोषणा के तुरंत बाद रिजल्‍ट पोर्टल कुछ स्‍लो हो सकते हैं. गूगल रिजल्‍ट पेज करीब एक घंटे के लिए एक्टिवेट रहेगा. वहीं, माइक्रोसॉफ्ट की SMS ऑर्गेनाइजर ऐप्‍प की मदद से रिजल्‍ट ऑफलाइन रहकर भी चेक किया जा सकता है. इस ऐप्‍प की मदद से स्‍टूडेंट अपनी डिटेल को पहले से ही रजिस्‍टर करा सकते हैं और फिर उन्‍हें रिजल्‍ट SMS के जरिए मिल जाएगा. 

CBSE 10th Result 2018: इस तरह चेक करें रिजल्‍ट 

CBSE Class 10th Result 2018: Live Updates

29 मई,  pm:
साल 2017 की तुलना में इस बार रिजल्‍ट में 4.25 फीसदी की कमी आई है. पिछली बार 90.95 फीसदी स्‍टूडेंट पास हुए थे.

29 मई, 2:12 pm: सीबीएसई 10वीं में गुड़गांव के सन सिटी स्‍कूल की अनुष्‍का पांडा और गाजियाबाद के उत्तम स्‍कूल की सान्‍या गांधी ने दिव्‍यांग कैटगरी में टॉप किया है. दोनों के 500 में से 489 अंक आए हैं.

29 मई, 2:10 pm: इस साल कुल 3 हजार 760 दिव्‍यांग स्‍टूडेंट ने सीबीएसई 10वीं की परीक्षा दी थी. इनमें से 3 हजार 480 स्‍टूडेंट पास होने में सफल रहे. दिव्‍यांग स्‍टूडेंट का पासिंग पर्संटेज 92.55 फीसदी रहा.

29 मई, 2:07 pm: सीबीएसई 10वीं में केंद्रीय विद्यालयों का पासिंग पर्सेंटेज 95.96 फीसदी रहा.

29 मई, 2:05 pm: सीबीएसई 10वीं में जवाहर नवोदय विद्यालय के स्‍कूलों का प्रदर्शन सबसे बेहतर रहा. यहां का पासिंग पर्सेंटेज 97.31 फीसदी है.

29 मई, 2:03 pm: इस बार कुल 21 दिव्‍यांग स्‍टूडेंट ने 95 फीसदी से ऊपर अंक हासिल किए हैं. 

29 मइमई, 2:02 pm: इस बार कुल 135 दिव्‍यांग स्‍टूडेंट ने 90 फीसदी से ऊपर अंक हासिल किए हैं. 

29 मई, 2:00 pm: राजधानी दिल्‍ली में इस बाार पासिंग पर्संटेज 78.62 फीसदी रहा.

29 मई, 1:56 pm: 11.40 फीसदी स्‍टूडेंट की कमपार्टमेंट आई है.

29 मई, 1:53 pm: सीबीएसई 10वीं में 88.67 फीसदी लड़कियां और 85.32 फीसदी लड़के पास 

29 मई, 1:51 pm: 27 हजार 476 स्‍टटूडें के 95 फीसदी से ज्‍यादा अंक आए हैं.

29 मई 1:50 pm: 1 लाख 31 हजार 493 स्‍टूडेंट के 90 फीसदी से ऊपर अंक आए हैं.

29 मई, 01.49 pm: तिरुवनंतपुरम में सबसे ज्‍यादा 99.60 स्‍टूडेंट पास हुए हैं. इसके बाद चेन्‍नई (97.37 फीसदी) और अजमेर (91.86 फीसदी) का नंबर है.

29 मई, 01.48 pm: डीपीएस गुड़गांव के प्रखर मित्तल, यूपी शामली के स्‍कॉटिश इंटरनेशनल स्‍कूल की नंदिनी गर्ग, कोच्चि के भवन विद्यालय की श्रीलक्षमी, बिजनौर आर पी पब्‍लिक स्‍कूल की रिमझिम अग्रवाल समेत इस बार चार स्‍टूडेंट ने टॉप किया है. चारों टॉपर्स के 500 मेंं से 499 नंबर आए हैं.  

29 मई, 01.45 pm: CBSE 10वींं में 86.7 फीसदी स्‍‍‍‍टूडेंट पास.  

29 मई, 01.22 pm: ऑफिशियल वेबसाइट पर CBSE Class 10 results देखने के लिए इन स्‍टेप्‍स को फॉलो करें:

- ऑफिशयियल वेबसाइट cbseresults.nic.in पर जाएं.

- CBSE 10 results लिंक पर क्लिक करें.

- अगले पेज पर अपना रौल नंबर और जन्‍म तारीख डालें.

- डिटेल सबमिट करके अपना रिजल्‍ट चेक करें.

29 मई, 1.20 pm: सीबीएसई ने 10वीं के नतीजे घोषित कर दिए हैं.

29 मई, 12.50 pm: CCE को निरस्‍त किए जाने के बाद से यह CBSE का पहला बैच है जिसने 10वीं की बोर्ड की परीक्षा दी है.

29 मई, 12.35 pm: CBSE रिजल्‍ट काउंसलिंग 9 जून तक चलेगी. टेली-काउंसलिंग टीम में 69 विशेषज्ञ हैं जिनमें प्रिंसिपल, प्रशिक्षित काउंसलर, स्‍पेशल एजुकेटर और मनोवैज्ञानिक शामिल हैं. स्‍टूडेंट टोल फ्री नंबर 1800118004 पर कॉल करके काउंसलिंग टीम से बात कर सकते हैं. 

29 मई, 12.20 pm: साल 2017 में CBSE class 10 results ज़ोन के हिसाब से जारी किए गए थे. सबसे पहले इलाहाबाद, चेन्‍नई, दिल्‍ली, देहरादून और त्रिवेंद्रम क्षेत्रों के नतीजे जारी किए गए थे. इसके बाद दूसरे क्षेत्रों में अजमेर, पटना, पंचकुला, गुवाहाटी और भुवेनेश्‍वर के नतीजे घोषित किए गए.

29 मई, 12. 15 pm: वहीं 2017 में सीबीएसई 10वीं बोर्ड में लड़कों ने लड़कियों से बेहतर प्रदर्शन किया था.

29 मई, 12.00 pm: पिछले साल 10वीं में तिरुवनंतपुरम का रिजल्‍ट सबसे अच्‍छा रहा था, जहां 99.85 फीसदी स्‍टूडेंट पास होने में सफल रहे थे. इसके बाद चेन्‍नई (99.62 फीसदी) और इलाहाबाद (98.23 फीसदी) में सर्वाधिक स्‍टूडेंट पास हुए. वहीं, दिल्‍ली का पासिंग पर्संटेज 13 फीसदी से भी ज्‍यादा गिर गया था. दिल्‍ली में साल 2016 के 91.06 फीसदी की तुलना में 2017 में 78.09 फीसदी स्‍टूडेंट ही पास हो पाए थे.

29 मई, 11.21 am: 12वीं में तिरुअनंतपुरम में सबसे ज्‍यादा 97.32 फीसदी स्‍टूडेंट पास हुए. इसके बाद चेन्‍नई (97.32 फीसदी) और दिल्‍ली (89 फीसदी) का नंबर है.

29 मई, 11.06 am: इस बार सीबीएसई 12वीं के परिणामों में केंद्रीय विद्यालयों के स्‍टूडेंट का प्रदर्शन सभी स्‍कूलों से अच्‍छा रहा था.

29 मई, 10.50 am: सीबीएसई की पोस्‍ट-रिजल्‍ट काउंसलिंग शुरू हो गई है. स्‍टूडेंट 9 जून तक टेली-काउंसलिंग ले सकते हैं. 

29 मई, 10.25 am: सीबीएसई 12वीं के नतीजे 26 मई 2018 को घोषित किए गए थे. इस बार 12वीं का पासिंग पर्सेंटेज 83.01 फीसदी रहा था. नोएडा के स्‍टेप बाइ स्‍टेप की मेघना श्रीवास्‍तव ने 12वीं में टॉप किया था. उनके 500 में से 499 नंबर आए थे.

29 मई, 10.05 am: 10वीं के रिजल्‍ट से पहले सीबीएसई ने अपनी वेबसाइट बदल दी है. रिजल्‍ट लिंक वेबसाइट के होमपेज पर ही मिल जाएगा.

29 मई, 9.45 am: मार्कशीट ऑनलाइन डाउनलोड करने के तुरंत बाद स्‍टूडेंट उसमें लिखी डिटेल की ठीक से जांच कर लें. आपको बता दें कि 10वीं का पास सर्टिफिकेट जन्‍म तारीख का जरूरी प्रमाण होता है.

29 मई, 9.40 am: सीबीएसई 10वीं का रिजल्‍ट कुछ थर्ड पार्टी वेबसाइट पर भी उपलब्‍ध है, जिनमें प्रमुख हैं www.indiaresults.com और www.examresults.com.


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com