CBSE Class 10 Result 2019 Updates: रिजल्ट जारी, 13 बच्चों ने हासिल की पहली रैंक

CBSE Class 10 Result 2019: सीबीएसई की 10वीं की परीक्षा का रिजल्ट (CBSE Class 10 Result) जारी कर दिया गया है. सीबीएसई (CBSE Board) 10वीं के स्टूडेंट्स का इंतजार अब खत्म हो गया है.

CBSE Class 10 Result 2019 Updates: रिजल्ट जारी, 13 बच्चों ने हासिल की पहली रैंक

CBSE 10 Result 2019 वेबसाइट cbseresults.nic.in पर जारी किया जाएगा.

सीबीएसई की 10वीं की परीक्षा का रिजल्ट (CBSE Class 10 Result) जारी कर दिया गया है. सीबीएसई (CBSE Board) 10वीं के स्टूडेंट्स का इंतजार अब खत्म हो गया है. 10वीं का रिजल्ट (CBSE Board Result 2019) बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in और cbseresults.nic.in पर जारी किया गया है.  पिछली बार की तुलना में इस बार पासिंग पर्सेंटेज 4.40 फीसदी रहा. इस बार कुल 91.10 फीसदी स्‍टूडेंट पास होने में सफल रहे, जबकि साल 2018 में पार्सिंग पर्सेंटेज 86.70 था.  12वीं की तरह 10वी में भी त्रिवेंद्रम का प्रदर्शन सबसे अच्‍छा रहा. त्रिवेंद्रम में कुल 99.85 फीसदी बच्‍चे पास हुए. दूसरे नंबर पर चेन्‍नई (99.00 फीसदी), तीसरे नंबर पर अजमेर (95.89 फीसदी), चौथे नंबर पर पंचकुला (93.72 फीसदी), पांचवें नंबर पर प्रयागराज (92.55 फीसदी), छठे नंबर पर भुवनेश्‍वर (92.32 फीसदी), सातवें नंबर पर पटना (91.86 फीसदी), आठवें नंबर पर देहरादून (89.04 फीसदी), नौवें नंबर पर दिल्‍ली (80.97 फीसदी) और गुवाहाटी 10वें (74.49 फीसदी) नंबर पर रहा.  इस बार नोएडा के लोटस वैली इंटरनेशनल स्‍कूल के छात्र सिद्धांत पिंगोरिया ने 10वीं में टॉप किया है. उन्‍होंने 500 में से 400 अंक हासिल किए हैं.

हर बार की तरह इस बार भी लड़कियों का प्रदर्शन शानदार रहा. इस बार लड़कों की तुलना में 2.31 फीसदी लड़कियां अधिक पास हुईं हैं. लड़कियां का पासिंग पर्सेंटेज 92.45 फीसदी रहा, जबकि 2018 में 88.67 फीसदी लड़कियां पास हुईं थी. वहीं पिछले बार की तुलना में इस बार लड़कों ने भी अच्‍छा प्रदर्शन किया है. इस बार कुल 90.14 फीसदी लड़के पास हुए हैं, जबकि 2018 में लड़कों का पासिंग पर्सेंटेज 85.32 फीसदी था. वहीं, ट्रांसजेंडर उम्‍मीदवारों का रिजल्‍ट 94.74 फीसदी रहा.
 

CBSE Class 10 Result 2019: 

May 06, 2019 16:41 (IST)
वहीं 25 बच्‍चों ने दूसरी रैंक हासिल की है

नाम: काश्‍वी जैन 
स्‍कूल: पीके जैन, वाटिका पब्‍लिक स्‍कूल, नसीरपुर अंबाला, हरियाणा
नंबर: 498 
रैंक: 2

नाम: अधीना एल्‍सा रॉय 
स्‍कूल: सिल्‍वर हिल्‍स पब्‍लिक स्‍कूल, कलीकट
नंबर: 498 
रैंक: 2

नाम: आयुषी पुष्‍कर 
स्‍कूल: डीपीएस, सेक्‍टर 2, रक्षा खंड, लखनऊ, यूपी
नंबर: 498 
रैंक: 2

नाम: मल्लिका मंडल 
स्‍कूल: ऐपीजी स्‍कूल, सेक्‍टर 16, नोएडा, यूपी
नंबर: 498 
रैंक: 2

नाम: साक्षी सक्‍सेना  
स्‍कूल: टैगोर पब्‍लिक स्‍कूल, सेक्‍टर 2, पलवल, हरियाणा
नंबर: 498 
रैंक: 2

नाम: तरुष रजावत 
स्‍कूल: प्रियंका मॉडर्न स्‍कूल, नौरंगाबाद, धामपुर, बिजनौर, यूपी 
नंबर: 498 
रैंक: 2

नाम: रोहन बत्रा 
स्‍कूल: एमएम इंटरनेशनल स्‍कूल, सादोपुर, अंबाला, हरियाणा
नंबर: 498 
रैंक: 2

नाम: दृष्टि गुप्‍ता 
स्‍कूल: भावना विद्यालय, सेक्‍टर 15, पंचकुला, हरियाणा
नंबर: 498 
रैंक: 2

नाम: पाखी वत्‍स 
स्‍कूल: गुरुकुल द स्‍कूल, एनएच 24, गाजियाबाद, यूपी
नंबर: 498 
रैंक: 2

नाम: निशिता सिंह 
स्‍कूल: दिल्‍ली पब्‍लिक स्‍कूल, मेरठ रोड, गाजियाबाद, यूपी
नंबर: 498 
रैंक: 2

नाम: प्रथम कुमार श्रीवास्‍तव 
स्‍कूल: एमिटी इंटरनेशनल स्‍कूल, वसुंधरा, गाजियाबाद, यूपी
नंबर: 498 
रैंक: 2

नाम: गौरव सिंह 
स्‍कूल: सनबीम स्‍कूल, चंदौली, यूपी
नंबर: 498 
रैंक: 2

नाम: राधिका गुप्‍ता 
स्‍कूल: दिल्‍ली पब्‍लिक स्‍कूल, गामा सेक्‍टर, ग्रेटर नोएडा, यूपी
नंबर: 498 
रैंक: 2

नाम: शिविका दुदानी 
स्‍कूल: एमिटी इंटरनेशनल स्‍कूल, सेक्‍टर 7, पुष्‍प विहार, नई दिल्‍ली
नंबर: 498 
रैंक: 2

नाम: सलमान 
स्‍कूल: ले मेर पब्‍लिक स्‍कूल, त्रिपयार नाटिका, थिरसुर, केरल
नंबर: 498 
रैंक: 2

नाम: मनन गुप्‍ता 
स्‍कूल: खैतान पब्‍लिक स्‍कूल, राजेंद्र नगर, साहिबाबाद, गाजियाबाद, यूपी
नंबर: 498 
रैंक: 2

नाम: स्‍तुति दीक्षित 
स्‍कूल: मॉडर्न विद्या निकेतन सीनियर सेकेंडरी स्‍कूल, सेक्‍टर 17, फरीदाबाद, हरियाणा
नंबर: 498 
रैंक: 2 

नाम: अरिंदम शर्मा 
स्‍कूल: गुरुकुल ग्रामर स्‍कूल, गुवाहाटी
नंबर: 498 
रैंक: 2

नाम: यशस डी 
स्‍कूल: विद्या वरिधि इंटरनेशनल स्‍कूल हुलियार, तुमकुर, कर्नाटक
नंबर: 498 
रैंक: 2

नाम: गार्गी गोयल
स्‍कूल: विश्‍व भारती पब्‍लिक स्‍कूल, नोएडा, यूपी
नंबर: 498 
रैंक: 2

नाम: पुष्‍पा चौधरी 
स्‍कूल: चिल्‍डेंसचिल्‍डेंस अकेडमी विजय नगर,गाजियाबाद, यूपी
नंबर: 498 
रैंक: 2 

नाम: जान्‍वी बिष्‍ट 
स्‍कूल: राली इंटरनेशनल स्‍कूल, इंदिरापुरम, गाजियाबाद, यूपी
नंबर: 498 
रैंक: 2

नाम: प्रियंका 
स्‍कूल: कॉन्‍वेंट ऑफ जीसस & मैरी, अंबाला कैंट, हरियाणा
नंबर: 498 
रैंक: 2

नाम: सिरिंक्‍स जेवियर 
स्‍कूल: विमल ज्‍योति सेंट्रल स्‍कूल मुपलियम, थिरसुर, केरल
नंबर: 498 
रैंक: 2

नाम: ईशा श्रीवास्‍तव 
स्‍कूल: रानी लक्ष्‍मीबाई स्‍कूल, इंदिरा नगर, लखनऊ, यूपी
नंबर: 498 
रैंक: 2
May 06, 2019 16:41 (IST)
सीबीएसई 10वीं में सबसे अच्‍छा प्रदर्शन केंद्रीय विद्यालयों का रहा. इस बार केविंग में सबसे ज्‍यादा 99.47 फीसदी बच्‍चे पास होने में सफल रहे. दूसरे नंबर पर जवाहर नवोदय विद्यालय रहा, जिसका पासिंग पर्संटेज 98.57 फीसदी है. वहीं, प्राइवेट स्‍कूलों का पासिंग पर्संटेज 94.15 फीसदी रहा. इसके बाद तिब्‍बती स्‍कूलों के 91.82 फीसदी बच्‍चे पास होने में सफल रहे. सरकारी सहायता प्राप्‍त स्‍कूलों का पासिंग पर्संटेज 76.95 फीसदी रहा. 71.91 फीसदी पासिंग पर्संटेज के साथ सरकारी स्‍कूलों का प्रदर्शन सबसे खराब रहा.
May 06, 2019 16:40 (IST)
सीबीएसई 10वीं में केवी का प्रदर्शन शानदार रहा है.

May 06, 2019 15:48 (IST)
CBSE 10th Toppers: इस बार कुल 13 बच्‍चों ने पहली रैंक हासिल की है:
 
नाम: सिद्धांत पिंगोरिया
स्‍कूल: लोटस वैली इंटरनेशनल स्‍कूल, नोएडा
नंबर:  499
रैंक: 1 

नाम: दिव्‍यांश वाधवा
स्‍कूल: बाल भारती पब्‍लिक स्‍कूल
नंबर: 499
रैंक: 1

नाम: योगेश कुमार गुप्‍ता
स्‍कूल: सेंट पेट्रिक्‍स स्‍कूल जौनपुर 
नंबर: 499
रैंक: 1

नाम: अंकुर मिश्रा 
स्‍कूल: एसएजी स्‍कूल वसुंधरा, गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश  
नंबर: 499 
रैंक: 1

नाम: वत्‍सल वार्षणेय
स्‍कूल: देवान पब्‍लिक स्‍कूल, वेस्‍टेंड रोड, मेरठ, यूपी वत्‍सल 
नंबर: 499 
रैंक: 1

नाम: मान्‍या
स्‍कूल: सेंट जेवियर स्‍कूल, मॉडल टाउन, फेज टू, भटिंडा 
नंबर: 499 
रैंक: 1

नाम: आर्या झा
स्‍कूल: नंद विद्या निकेतन, धिचड़ा रिंग रोड, जामनगर
नंबर: 499 
रैंक: 1

नाम: तरुण जैन
स्‍कूल: सेंट ऐंजला सोफ‍िया सीनियर सेकेंडरी स्‍कूल, घाट गेट, जयपुर 
नंबर: 499 
रैंक: 1

नाम:  भावना एन शिवदास
स्‍कूल: पालघाट लायंस स्‍कूल, कोप्‍पम पलक्‍कड़, केरल
नंबर: 499 
रैंक: 1

नाम:  ईशा मदान 
स्‍कूल: चौधरी छबिल दास पब्‍लिक स्‍कूल, पटेल नगर, गाजियाबाद
नंबर: 499 
रैंक: 1

नाम:  दिव्‍य ज्‍योति गौर जग्‍गी 
स्‍कूल: कॉन्‍वेंट ऑफ जीसस एंड मैरी, अंबाला कैंट, हरियाणा
नंबर: 499 
रैंक: 1

नाम: अपूर्वा जैन
स्‍कूल: उत्तम स्‍कूल फॉर गर्ल्‍स, शास्‍त्री नगर, गाजियाबाद   
नंबर: 499 
रैंक: 1

नाम: शिवानी लाठ
स्‍कूल: मयूर स्‍कूल, नोएडा, यूपी  
नंबर: 499 
रैंक: 1

May 06, 2019 15:34 (IST)
प्रधानमंत्री मोदी ने सीबीएसई के स्टूडेंट्स को बधाई दी है.
May 06, 2019 15:21 (IST)
टॉपर्स लिस्ट
इस बार एक-दो नहीं बल्‍कि कुल 13 बच्‍चों ने 10वीं में टॉप किया है. सभी को 500 में 499 अंक मिले हैं. इन 13 बच्‍चों में शामिल हैं लोटस वैली इंटरनेशनल स्‍कूल नोएडा के छात्र सिद्धांत पिंगोरिया, नोएडा के ही बाल भारती पब्‍लिक स्‍कूल के दिव्‍यांश वाधवा, सेंट पेट्रिक्‍स स्‍कूल जौनपुर के योगेश कुमार गुप्‍ता, एसएजी स्‍कूल वसुंधरा गाजियाबाद के अंकुर मिश्रा, देवान पब्‍लिक स्‍कूल वेस्‍टेंड रोड मेरठ के वत्‍सल वार्षणेंय, सेंट जेवियर स्‍कूल मॉडल टाउन फेज टू भटिंडा की मान्‍या, नंद विद्या निकेतन धिचड़ा रिंग रोड जामनगर की आर्या झा, सेंट ऐंजला सोफ‍िया सीनियर सेकेंडरी स्‍कूल घाट गेट जयपुर के तरुण जैन, पालघाट लायंस स्‍कूल कोप्‍पम पलक्‍कड़ केरल की भावना एन शिवदास, चौधरी छबिल दास पब्‍लिक स्‍कूल पटेल नगर गाजियाबाद की ईशा मदान, कॉन्‍वेंट ऑफ जीसस एंड मैरी अंबाला कैंट हरियाणा की दिव्‍य ज्‍योति गौर जग्‍गी, उत्तम स्‍कूल फॉर गर्ल्‍स शास्‍त्री नगर गाजियाबाद की अपूर्वा जैन और मयूर स्‍कूल नोएडा की शिवानी लाठ.
May 06, 2019 15:14 (IST)
हर बार की तरह इस बार भी लड़कियों का प्रदर्शन शानदार रहा. इस बार लड़कों की तुलना में 2.31 फीसदी लड़कियां अधिक पास हुईं हैं. लड़कियां का पासिंग पर्सेंटेज 92.45 फीसदी रहा, जबकि 2018 में 88.67 फीसदी लड़कियां पास हुईं थी. वहीं पिछले बार की तुलना में इस बार लड़कों ने भी अच्‍छा प्रदर्शन किया है. इस बार कुल 90.14 फीसदी लड़के पास हुए हैं, जबकि 2018 में लड़कों का पासिंग पर्सेंटेज 85.32 फीसदी था. वहीं, ट्रांसजेंडर उम्‍मीदवारों का रिजल्‍ट 94.74 फीसदी रहा.
May 06, 2019 15:01 (IST)
इस साल परीक्षा में 1761078 स्टूडेंट्स ने भाग लिया था. सिद्धांत पेंगोरिया ने 500 में से 499 अंक हासिल कर टॉप किया है. 
May 06, 2019 14:57 (IST)
CBSE बोर्ड के बारे में..

केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (Central Board of Secondary Education या CBSE) भारत की स्कूली शिक्षा का एक प्रमुख बोर्ड है. देश एवं विदेश के बहुत से निजी विद्यालय इससे सम्बद्ध हैं. केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (www.cbse.nic.in) से तकरीबन 10 हजार विद्यालय संबद्ध है.  CBSE बोर्ड पहली कक्षा से लेकर 12वीं कक्षा तक के लिये पाठ्यक्रम तैयार करता है एवं वर्ष में दो मुख्य परीक्षाएं संचालित करता है - 10वीं कक्षा के लिये अखिल भारतीय सेकेण्डरी स्कूल परीक्षा (AISSE) एवं 12वीं कक्षा के लिये अखिल भारतीय सीनियर स्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा (AISSCE). इसके अतिरिक्त अखिल भारतीय इंजिनीयरिंग प्रवेश परीक्षा (AIEEE) तथा अखिल भारतीय प्री-मेडिकल परीक्षा (AIPMT) का भी संचालन करता है. सीबीएसई बोर्ड के क्षेत्रीय कार्यालय अजमेर, चेन्नई, इलाहाबाद, गुवाहाटी, पंचकुला और दिल्ली में भी स्थित हैं. देश के बाहर स्थित विद्यालय, क्षेत्रीय कार्यालय दिल्ली के अंतर्गत आते हैं.
May 06, 2019 14:47 (IST)
सीबीएसई ने परीक्षा के 38 दिनों के भीतर 10वीं का रिजल्ट जारी किया है.
May 06, 2019 14:42 (IST)
सीबीएसई की 10वीं की परीक्षा में Amity इंटरनेशनल के स्टूडेंट ने टॉप किया है.
May 06, 2019 14:26 (IST)
सीबीएसई ने 3 बजे से पहले ही रिजल्ट जारी कर दिया है.
May 06, 2019 14:22 (IST)
सीबीएसई का रिजल्ट जारी कर दिया गया है.
May 06, 2019 14:16 (IST)
CBSE  Result 2019: SMS से करें चेक
CBSE के छात्र एसएमएस के जर‍िए र‍िजल्‍ट देख सकते हैं. इसके ल‍िए अलग अलग नंबर जारी क‍िए हैं. MTNL यूजर्स को अपना रोल नंबर और क्‍लास की ड‍िटेल 52001 पर, BSNL यूजर्स को 57766 पर, Aircel यूजर्स को 5800002 पर, आइड‍िया यूजर्स को 55456068 पर, एयरटेल यूजर्स को 54321202 पर भेजनी होगी.
May 06, 2019 14:06 (IST)
ऑफिशियल वेबसाइट के अलावा स्टूडेंट्स इन वेबसाइट्स पर भी रिजल्ट देख पाएंगे.
cbse.examresults.net
delhi.indiaresults.com
results.gov.in
May 06, 2019 14:04 (IST)
CBSE 10 Result 2019 ऐसे देखें

स्टेप 1: स्टूडेंट्स रिजल्ट देखने के लिए cbse.nic.in या cbseresults.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2: वेबसाइट पर दिए गए CBSE 10th Result के लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: अपना रोल नंबर, स्कूल कोड, एडमिट कार्ड नंबर और सेंटर नंबर डालें
स्टेप 4: अब आप रिजल्ट देख सकते हैं.
स्टेप 5: भविष्य के लिए रिजल्ट का प्रिंट ऑउट भी ले सकते हैं.
May 06, 2019 14:02 (IST)
सीबीएसई की 10वीं की परीक्षा का रिजल्ट आज दोपहर 3 बजे जारी कर दिया जाएगा.