CBSE Board 2021: 10वीं और 12वीं के प्राइवेट छात्रों के लिए एप्लिकेशन फॉर्म जारी, जानिए- फॉर्म भरने का तरीका

CBSE Exam Registration 2021: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं के प्राइवेट छात्रों के लिए सीबीएसई परीक्षा 2021 के लिए पंजीकरण फॉर्म जारी कर दिए हैं.

CBSE Board 2021: 10वीं और 12वीं के प्राइवेट छात्रों के लिए एप्लिकेशन फॉर्म जारी, जानिए- फॉर्म भरने का तरीका

CBSE Board 2021: 10वीं और 12वीं के प्राइवेट छात्रों के लिए एप्लिकेशन फॉर्म जारी हो गए हैं.

नई दिल्ली:

CBSE Exam Registration 2021: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं के प्राइवेट छात्रों के लिए सीबीएसई परीक्षा 2021 के लिए पंजीकरण फॉर्म जारी कर दिए हैं. सीबीएसई (CBSE) कक्षा 10वीं और 12वीं का आवेदन फॉर्म आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in पर जमा किया जा सकता है. सीबीएसई एग्जाम एप्लिकेशन फॉर्म 2021 भरते समय उम्मीदवारों को ऑनलाइन मोड में फीस का भुगतान करना अनिवार्य है. 

10वीं और 12वीं के छात्रों को सीबीएसई परीक्षा फॉर्म 2021 को 11 नवंबर 2020 तक भरकर जमा करना होगा. छात्रों को 21 नवंबर तक सीबीएसई के आवेदन फॉर्म 2021 जमा करने के लिए लेट फीस का भुगतान करना होगा. 

CBSE Exam Registration 2021: Direct Link

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

CBSE Board Exam 2021: ऐसे भरें एप्लिकेशन फॉर्म
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in पर जाएं.
- इसके बाद प्राइवेट छात्रों के लिए CBSE एग्जाम फॉर्म 2020 के लिंक पर क्लिक करें.
- आपकी स्क्रीन पर नया पेज खुल जाएगा. यहां उम्मीदवारों को अपना रोल नंबर समेत पूछी गई जानकारी भरनी होगी.
- फॉर्म भरकर फीस का भुगतान करें.
- भविष्य के लिए हार्ड कॉपी जरूर रख लें.