CBSE Board Exam Date Sheet के लिए छात्रों को करना होगा अभी और इंतजार

सीबीएसई अधिकारियों के अनुसार अभी तारीख तय नहीं, लेकिन जल्द ही जारी हो सकती है डेट शीट

CBSE Board Exam Date Sheet के लिए छात्रों को करना होगा अभी और इंतजार

सीबीएसई की फाइल फोटो

खास बातें

  • पिछले साल भी देरी से जारी हुआ था डेट शीट
  • जेईई और नीट परीक्षा की तारीखों का पहले ही हो चुका है एलान
  • बोर्ड डेट शीट जल्द जारी होने की बात कर रहा है.
नई दिल्ली:

CBSE Board Exam Date Sheet के लिए छात्रों का इंतजार लंबा होता जा रहा है. सीबीएसई से मिली जानकारी के अनुसार डेट शीट के जारी होने में अभी और समय लग सकता है. गौरतलब है कि पिछले साल भी सीबीएसई ने डेट शीट जारी करने में देरी की थी. इसका खामियाजा छात्रों को भुगतना पड़ा था. इस बार भी बोर्ड को जनवरी के पहले सप्ताह में ही डेट शीट जारी करना था, लेकिन अभी तक भी बोर्ड डेट शीट जारी नहीं कर पाया है.

यह भी पढ़ें: CBSE ने जारी किया नेट परीक्षा का परिणाम, ऐसे देख सकते हैं रिजल्ट

 बोर्ड के अधिकारी ने संपर्क करने पर बताया कि अभी भी डेट शीट कब जारी की जाएगी इसे लेकर कोई तारीख तय नहीं की गई है, अगले कुछ दिन में इसके जारी होने की संभावना है. डेट शीट जारी होने में हो रही देरी की वजह से छात्रों को खासी दिक्कत हो रही है.

यह भी पढ़ें: विद्यार्थियों को नैतिक शिक्षा देने के लिए CBSE ने बनाया यह प्लान...

खास बात यह है कि बोर्ड ने जेईई मेन और यूजी नीट के परीक्षा की तारीखों का एलान पहले ही कर चुका है. ऐसे में उन छात्रों को इससे खासी दिक्कत होगी जो बोर्ड की परीक्षा में शामिल होने के बाद जेईई मेन की परीक्षा में शामिल होने की तैयारी में हैं.

VIDEO: नेट की परीक्षा साल में एक बार ही कराने के खिलाफ छात्रों ने किया प्रदर्शन


डेट शीट न आने की वजह से स्कूलों को भी बोर्ड परीक्षा से पहले की तैयारी कराने में दिक्कत आ रही है. 


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com