CBSE Board: जारी हुए 10वीं और 12वीं के स्टूडेंट्स के रोल नंबर, यहां करें चेक

CBSE Board Exam 2019: सीबीएसई की 12वीं की परीक्षा 15 फरवरी से शुरू होगी. 10वीं और 12वीं दोनों ही परीक्षाओं के लिए स्टूडेंट्स के रोल नंबर जारी कर दिए गए हैं. स्टूडेंट्स रोल नंबर CBSE की ऑफिशियल वेबसाइट cbse.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं.

CBSE Board: जारी हुए 10वीं और 12वीं के स्टूडेंट्स के रोल नंबर, यहां करें चेक

CBSE Board Exam 2019: स्टूडेंट्स को रोल नंबर चेक करने के लिए यूजर आईडी और पासवर्ड डालकर लॉग इन करना होगा.

खास बातें

  • रोल नंबर जारी हो गए हैं.
  • रोल नंबर cbse.nic.in पर जारी हुए हैं.
  • परीक्षा 15 फरवरी से शुरू होगी.
नई दिल्ली:

सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन (CBSE) ने 10वीं और 12वीं के स्टूडेंट्स के रोल नंबर जारी कर दिए हैं. स्टूडेंट्स के रोल नंबर CBSE Board की ऑफिशियल वेबसाइट cbse.nic.in पर जारी किए गए हैं. स्टूडेंट्स इस वेबसाइट पर जाकर अपना रोल नंबर चेक कर सकते हैं. CBSE Board की 12वीं की परीक्षा 15 फरवरी से 3 अप्रैल तक आयोजित की जाएगी. जबकि 10वीं की परीक्षा (CBSE Exam 2019) 21 फरवरी से 29 मार्च तक होगी. परीक्षा का समय सुबह 10: 30 मिनट से दोपहर 1.30 मिनट तक रहेगा. छात्रों को उत्तर पुस्तिकाएं 10 बजे दे दी जाएगी ताकि विद्यार्थी उस पर अपना रॉल नंबर आदि भर ले. वहीं, प्रश्न पत्र 10.15 बजे दिए जाएंगे. बता दें कि इस साल लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए परीक्षा जल्दी आयोजित की जा रही है. 

स्टूडेंट्स नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक कर अपना रोल नंबर चेक कर सकते हैं.
CBSE Board Exam Roll Numbers

CBSE Board Exam 2019 रोल नंबर ऐसे भी कर सकते हैं चेक​

स्टेप 1: स्टूडेंट्स अपना रोल नंबर चेक करने के लिए CBSE Board की ऑफिशियल वेबसाइट cbse.nic.in पर जाएं. 
स्टेप 2: वेबसाइट पर दिए गए Roll No. LOC for Class X/XII Exam 2019 के लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: अब अपना यूजर आईडी और पासवर्ड डालकर लॉग इन करें. 
स्टेप 4: आपका रोल नंबर आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा. 
स्टेप 5: अब आप अपना रोल नंबर सेव कर लें.

CBSE Board Admit Card जल्द होंगे जारी
सीबीएसई बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जल्द जारी कर दिए जाएंगे. ए़डमिट कार्ड फरवरी के पहले सप्ताह में जारी किए जा सकते हैं. स्टूडेंट्स ऑफिशियल वेबसाइट cbse.nic.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर पाएंगे. स्टूडेंट्स के एडमिट कार्ड पर रोल नंबर, परीक्षा केंद्र की जानकारी दी होगी.

अन्य खबरें
CBSE Exam Admit Card: प्राइवेट उम्मीदवारों का 10वीं और 12वीं का एडमिट कार्ड जारी, यूं करें डाउनलोड
UPSC Civil Services Exam: 2 जून को होगी सिविल सर्विसेज की परीक्षा, जानिए डिटेल

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com