CBSE Class 10: दसवीं के स्टूडेंट्स ऐसे करें परीक्षा की तैयारी, ये हैं हर सब्जेक्ट के लिए एक्सपर्ट के टिप्स

सीबीएसई की 10वीं (CBSE Class 10) की परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू होकर 20 मार्च तक चलेंगी.

CBSE Class 10: दसवीं के स्टूडेंट्स ऐसे करें परीक्षा की तैयारी, ये हैं हर सब्जेक्ट के लिए एक्सपर्ट के टिप्स

CBSE ने इस बार कई सब्जेक्ट के पैटर्न में भी बदलाव किया है.

नई दिल्‍ली:

सीबीएसई बोर्ड (CBSE Board) की परीक्षाएं नजदीक है. सीबीएसई की 10वीं (CBSE Class 10) की परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू होकर 20 मार्च तक चलेंगी. परीक्षा में अब ज्यादा समय नहीं रह गया है ऐसे में स्टूडेंट्स को अपनी तैयारी तेज कर देनी चाहिए. इस बार सीबीएसई ने कई सब्जेक्ट के पैटर्न में भी बदलाव किया है. परीक्षा में अच्छे मार्क्स लाने के लिए स्टूडेंट्स को पेपर पैटर्न की सही जानकारी होनी चाहिए. कई बार स्टूडेंट्स घंटों पढ़ने के बाद भी अच्छे नंबर नहीं ला पाते क्योंकि कहीं न कहीं उनकी तैयारी में कमी रह जाती है. ऐसे में 10वीं के स्टूडेंट्स के लिए हम हर सब्जेक्ट के टिप्स लेकर आएं हैं. ये टिप्स सब्जेक्ट के एक्सपर्ट ने दिए हैं और इन टिप्स की मदद से आप अच्छे नंबर हासिल कर सकते हैं. 
 

10वीं की परीक्षाओं की तैयारी के लिए टिप्स (CBSE 10th Exam Preparation Tips)
 

साइंस
साइंस में अच्छे नंबर पाने के लिए बस स्टूडेंट्स को तैयारी का सही तरीका पता होना चाहिए. 
CBSE Science Preparation Tips (इस लिंक से देखें टिप्स)

मैथ्स
मैथ्स की तैयारी के लिए एक्सपर्ट के इन टिप्स को फॉलो कर ला सकते हैं अच्छे मार्क्स..
CBSE Maths Paper Tips (इस लिंक पर क्लिक कर देखें टिप्स)

अंग्रेजी
सीबीएसई क्लास 10 में अंग्रेजी का 80 नंबर का पेपर होगा, जिसमें 3 सेक्शन होंगे.
CBSE English Paper Tips (इस लिंक पर क्लिक कर देखें टिप्स)

हिंदी
सीबीएसई की 10वीं कक्षा में हिंदी के 2 पेपर होते हैं, पेपर A और पेपर B. पेपर A और B दोनों ही 80 नंबर के होते हैं.
CBSE Hindi Paper Tips (इस लिंक पर क्लिक कर देखें टिप्स)

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

सोशल साइंस
सोशल साइंस का पेपर 80 नंबर का होगा. इस पेपर में कुल 35 क्वेश्चन होंगे. इस पेपर में कुल 20 ऑब्जेक्टिव टाइप क्वेश्चन होंगे. 
CBSE Social Science Paper Tips (इस लिंक पर क्लिक कर देखें टिप्स)