विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Dec 08, 2019

CBSE Class 10: 10वीं के स्टूडेंट्स इन टिप्स को फॉलो कर करें साइंस की तैयारी, मिलेंगे अच्छे नंबर

CBSE Class 10: सीबीएसई के कक्षा 10 के स्टूडेंट्स एक्सपर्ट की 10 टिप्स को फॉलो कर साइंस के पेपर में अच्छे नंबर पा सकते हैं.

Read Time: 3 mins
CBSE Class 10: 10वीं के स्टूडेंट्स इन टिप्स को फॉलो कर करें साइंस की तैयारी, मिलेंगे अच्छे नंबर
CBSE Class 10 Exam: 10वीं के साइंस पेपर में 3 सेक्शन होंगे.
नई दिल्‍ली:

सीबीएसई के 10वीं (CBSE Class 10) के स्टूडेंट्स को परीक्षा की तैयारी तेज कर देनी चाहिए क्योंकि अब परीक्षा शुरू होने  में ज्यादा समय नहीं बचा है. सीबीएसई की परीक्षाएं (CBSE Exam 2020) मध्य फरवरी से शुरू हो जाएगी. 10वीं के कई स्टूडेंट्स को साइंस (CBSE Science Paper) एक कठिन सब्जेक्ट लगता है, लेकिन कई स्टूडेंट्स ऐसे भी होते हैं जो इसे आसान मानते हैं. जिन्हें साइंस कठिन लगती है वे भी अच्छे नंबर हासिल कर सकते हैं. इसके लिए बस स्टूडेंट्स को तैयारी का सही तरीका पता होना चाहिए. ऐसे में हम एक्सपर्ट से कुछ टिप्स (CBSE Science Preparation Tips) लेकर आए हैं, जिनकी मदद से स्टूडेंट्स साइंस की अच्छी तैयारी करने के साथ ही विषय में अच्छे नंबर ला सकेंगे.

साइंस की तैयारी के लिए टिप्स (CBSE Class 10 Science Preparation Tips)
 

1. CBSE के नए सिलेबस और हर यूनिट कितने नंबर की है, इसकी जानकारी रखें. यूनिट और उसके कुल नंबर को ध्यान में रखते हुए प्रिपरेशन के लिए समय दें. सीबीसएई के नए पैटर्न के मुताबिक, साइंस पेपर में 3 सेक्शन होंगे. सेक्शन ए में 1 नंबर वाले 20 सवाल होंगे. सेक्शन बी में 3 नंबर वाले 10 सवाल होंगे. वहीं, सेक्शन सी में 5 नंबर वाले 6 सवाल होंगे.

2. सैंपल पेपर और पिछले साल के कुछ पेपर्स को सॉल्व करें, एक पेपर को सॉल्व करने के लिए 3 घंटे का समय तय करें. इससे आपकी राइटिंग प्रैक्टिस तो होगी, साथ ही परीक्षा के समय टाइम मैनेज करने में भी मदद मिलेगी.

3. रिवीजन के लिए हर चैप्टर के प्वाइंट वाइज नोट्स बनाएं.

4. रोज न्यूमेरिकल, कैमिकल फॉर्मूला, बैलेंसिंग ऑफ इक्वेशन और महत्वपूर्ण डायग्राम की प्रैक्टिस करें.

5. महत्वपूर्ण टर्म्स, फॉर्मूला और लॉ की एक अलग लिस्ट तैयार करें.

6. तैयारी के लिए उन चैप्टर्स को पहले चुने जो याद करने में आसान हैं और उन्हें जल्द खत्म करें.

7. एक आसान टॉपिक के बाद एक कठिन टॉपिक को पढ़ें.

8. गहन अध्ययन और प्रैक्टिस से आपको पेपर सॉल्व करने के लिए स्पीड और एक्यूरेसी मिलेगी. जरूरी बातों को बार-बार लिखें इससे आप उनसे परिचित हो जाएंगे.

9. शांत, आशावादी और पॉजिटिव रहें. एग्जाम के दौरान प्रॉपर डाइट फॉलो करें.

10. खाएं, सोये, पढ़ें और आराम करें. एग्जाम के दिन से पहले रात को देर तक न जागे.

- (ये टिप्स DPS नोएडा की शिक्षक स्वाती रावत ने दिए हैं.)

अन्य खबरें
CBSE Class 10 Maths Tips: मैथ्स की तैयारी के लिए एक्सपर्ट के इन टिप्स को फॉलो कर ला सकते हैं अच्छे मार्क्स
CBSE Class 12: ऐसे करें सीबीएसई 12वीं मैथ्स परीक्षा की तैयारी, बहुत काम की हैं ये 10 टिप्स

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
IP University: आईपी यूनिवर्सिटी में ‘नर्स प्रैक्टिसनर क्रिटिकल केयर’ में दाखिले की अंतिम तारीख नजदीक
CBSE Class 10: 10वीं के स्टूडेंट्स इन टिप्स को फॉलो कर करें साइंस की तैयारी, मिलेंगे अच्छे नंबर
CBSE बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट कब आएगा? जानिए क्या है रिजल्ट डेट पर लेटेस्ट अपडेट और नोटिफिकेशन
Next Article
CBSE बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट कब आएगा? जानिए क्या है रिजल्ट डेट पर लेटेस्ट अपडेट और नोटिफिकेशन
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;