CBSE 10th Results 2017: आज आएंगे नतीजे, cbseresults.nic.in पर कर सकते हैं चेक

पीटीआई की खबर के मुताबिक बोर्ड 10वीं कक्षा के नतीजे शनिवार को जारी करेगा. इस साल 10वीं के एग्जाम 9 मार्च से शुरू होकर 10 अप्रैल तक चले थे. जिसमें करीब 16.5 लाख स्टूडेंट्स 10वीं की परीक्षा में शामिल हुए थे.

CBSE 10th Results 2017: आज आएंगे नतीजे, cbseresults.nic.in पर कर सकते हैं चेक

खास बातें

  • पिछले साल सीबीएसई 10वीं के रिजल्ट 28 मई को ही जारी हो गए थे.
  • सीबीएसई की वेबसाइट cbseresults.nic.in पर रिजल्‍ट देख सकते हैं.
  • इस साल 10वीं के एग्‍जाम में करीब 16.5 लाख स्टूडेंट्स शामिल हुए थे.

सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेंकेडरी एजुकेशन यानी सीबीएसई ने 12वीं क्‍लास के रिजल्‍ट घोषित करने के बाद 10वीं के परीक्षा परिणाम जारी करने की तारीख की घोषणा कर दी है. पीटीआई की खबर के मुताबिक बोर्ड 10वीं कक्षा के नतीजे शनिवार को जारी करेगा. इस साल 10वीं के एग्जाम 9 मार्च से शुरू होकर 10 अप्रैल तक चले थे, जिसमें करीब 16.5 लाख स्टूडेंट्स 10वीं की परीक्षा में शामिल हुए थे. गौरतलब है कि मॉडरेशन पॉलिसी और दिल्ली उच्च न्यायालय के फैसले के बाद 12वीं के परीक्षा परिणाम में भी देरी हुई थी और बोर्ड ने 28 मई को नतीजे जारी किए थे. 12वीं के रिजल्ट में इस बार 1.03 प्रतिशत की गिरावट आई है.

कैसे देखें परिणाम 
एक बार परिणाम जारी किए जाने के बाद आप इन्हें केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के वेब होस्टिंग लिंक cbseresults.nic.in पर नतीजे देखे सकते हैं. इसके अलावा results.gov.in और results.nic.in पर जाकर पर भी रिजल्‍ट चेक किया जा सकता है.

 
कैसे करें लॉग इन
  • सबसे पहले तो खुद को शांत रखें. 
  • रिजल्ट देखने से पहले अपने सभी जरूरी डिटेल्स अपने पास रख लें. 
  • जैसे प्रमाण पत्र, जन्म, रोल नंबर, स्कूल नंबर और केंद्र कोड वगैरह को अपने साथ रखें या इनकी डिटेल नोट करके साथ जरूर रखें. 

ऐसे देखें परिणाम 
  • रिजल्ट जारी होने के बाद सबसे पहले बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in पर जाएं. यदि यह नहीं खुलती तो आपके पास दूसरे विकल्प भी हैं. आप www.results.nic.in या www.cbse.nic.in पर भी रिजल्ट चेक कर सकते हैं. 
  • अब वेबसाइट पर लॉगिन करें. 
  • इसके बाद रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें.
  • रिजल्ट देखते समय अपने सीबीएसई रोल नंबर, स्कूल नंबर और सेंटर नंबर साथ ही रखें. 
  • जरूरी जानकारी भरें और सबमिट का बटन दबाएं.  
  • सबमिट का बटन दबाते ही रिजल्ट आपके सामने होगा. 
  • इसे सेव कर लें और डाउनलोड करना न भूलें.

पिछले साल 28 मई को ही आ गए थे रिजल्‍ट
पिछले साल सीबीएसई 10वीं के रिजल्ट 28 मई को ही जारी हो गए थे और 96.36 प्रतिशत पासिंग पर्सेंटेज के साथ लड़कियों ने बाजी मारी थी. लड़कों का पासिंग पर्सेंटेज 96.11 प्रतिशत था.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com