CBSE Class 12 Result 2019: सीबीएसई बोर्ड 12वीं का रिजल्ट एक क्लिक में करें Check

CBSE Class 12 Result 2019 जारी कर दिया गया है. 12वीं की परीक्षाओं का रिजल्ट CBSE की आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in जाकर चेक किया जा सकता है.

CBSE Class 12 Result 2019: सीबीएसई बोर्ड 12वीं का रिजल्ट एक क्लिक में करें Check

CBSE Result 2019 आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in पर जारी हुआ है.

नई दिल्ली:

सीबीएसई बोर्ड की 12वीं की परीक्षा का रिजल्ट (CBSE Board Result 2019) जारी कर दिया गया है. इस बार रिजल्ट जल्दी जारी किया गया है. बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन (CBSE) ने एक दम से रिजल्ट (CBSE Result 2019) जारी कर स्टूडेंट्स को सरप्राइज दिया है. 12वीं की परीक्षा में डीपीएस गाजियाबाद की हंसिका शुक्‍ला और एसडी पब्‍लिक स्‍कूल,मुजफ्फरनगर की करिश्‍मा अरोड़ा ने टॉप किया है. इन दोनों के 499 अंक हैं. सभी जोन के रिजल्ट एक साथ जारी किए गए हैं. 12वीं की परीक्षाओं का रिजल्ट CBSE की आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in पर जारी किया गया है. इस बार 1.70 करोड़ कॉपी का मूल्यांकन सीबीएसई ने किया है इन कॉपी को 3 हजार मूल्यांकन केन्द्रों पर जांचा गया है.  बता दें कि इस साल CBSE Board की परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू होकर 4 अप्रैल तक चली थी. बता दें कि पिछले साल सीबीएसई बोर्ड 10वीं का रिजल्ट (CBSE Board 10th Result) 29 मई 2018 को जारी किया गया था. वहीं 12वीं का रिजल्ट (CBSE Board 12th Result) 26 मई 2018 को जारी हुआ था. पिछले साल 10वीं की परीक्षा में 86.70 फीसदी स्‍टूडेंट्स पास हुए थे. वहीं 12वीं की परीक्षा में 83.01 स्टूडेंट्स को सफलता मिली थी.
 

CBSE Class 12 Result 2019 एक क्लिक में ऐसे करें चेक

- स्टडेंट्स अपना रिजल्ट चेक करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें.
CBSE Board Result

- अब अपना रोल नंबर और मांगी गई अन्य जानकारी भरकर सबमिट करें.
- अब आप अपना रिजल्ट देख सकते हैं.

SMS के जरिए ऐसे चेक करें CBSE 12वीं का रिज़ल्ट.
CBSE के छात्र एसएमएस के जर‍िए र‍िजल्‍ट देख सकते हैं. इसके ल‍िए अलग अलग नंबर जारी क‍िए हैं.
MTNL यूजर्स - 52001
BSNL यूजर्स - 57766
Aircel यूजर्स - 5800002
IDEA यूजर्स - 55456068
Airtel यूजर्स - 54321202

इन नंबरों पर अपना रोल नंबर और डिटेल डालकर रिज़ल्ट चेक करें.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

CBSE बोर्ड के बारे में..
केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (Central Board of Secondary Education या CBSE) भारत की स्कूली शिक्षा का एक प्रमुख बोर्ड है. देश एवं विदेश के बहुत से निजी विद्यालय इससे सम्बद्ध हैं. केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (www.cbse.nic.in) से तकरीबन 10 हजार विद्यालय संबद्ध है.  CBSE बोर्ड पहली कक्षा से लेकर 12वीं कक्षा तक के लिये पाठ्यक्रम तैयार करता है एवं वर्ष में दो मुख्य परीक्षाएं संचालित करता है - 10वीं कक्षा के लिये अखिल भारतीय सेकेण्डरी स्कूल परीक्षा (AISSE) एवं 12वीं कक्षा के लिये अखिल भारतीय सीनियर स्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा (AISSCE). इसके अतिरिक्त अखिल भारतीय इंजिनीयरिंग प्रवेश परीक्षा (AIEEE) तथा अखिल भारतीय प्री-मेडिकल परीक्षा (AIPMT) का भी संचालन करता है. सीबीएसई बोर्ड के क्षेत्रीय कार्यालय अजमेर, चेन्नई, इलाहाबाद, गुवाहाटी, पंचकुला और दिल्ली में भी स्थित हैं. देश के बाहर स्थित विद्यालय, क्षेत्रीय कार्यालय दिल्ली के अंतर्गत आते हैं.