CBSE 10वीं-12वीं बोर्ड की परीक्षाएं 1 मार्च से

CBSE 10वीं-12वीं बोर्ड की परीक्षाएं 1 मार्च से

प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर...

नई दिल्ली:

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ( सीबीएसई - Central Board for Secondary Education - CBSE ) ने कक्षा 10वीं, 12वीं की परीक्षा की तारीख घोषित कर दी है। दोनों परीक्षाएं एक मार्च से शुरू होंगी।

कक्षा 10वीं की परीक्षा 28 मार्च तक चलेगी और 12वीं के छात्रों की परीक्षा 22 अप्रैल को खत्म होगी।

कक्षा 12वीं के लिए अंग्रेजी (कोर और इलेक्टिव दोनों) से परीक्षा की शुरुआत होगी। 10वीं के छात्रों की परीक्षा डायनामिक रिटेल, सूचना तकनीक, सुरक्षा, ऑटो टेक्नोलॉजी और अंतरराष्ट्रीय पर्यटन विषय से शुरू होगी ।

कक्षा 10वीं के छात्रों के लिए मुख्य विषयों की परीक्षा विज्ञान, थ्योरी और प्रैक्टिकल के साथ दो मार्च से शुरू होगी।

पिछले साल कक्षा 12वीं की परीक्षा में कुल 10,40,368 छात्र और कक्षा 10 के लिए कुल 13,73, 853 छात्र बैठे थे।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

डेट शीट देखने के लिए छात्र www.cbse.nic.in पर लॉग इन करें।