सीबीएसई ने बारहवीं कक्षा में अच्छे अंक लाने वाले EWS छात्रों को सम्मानित किया

केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावडेकर ने एक सालाना कार्यक्रम में छात्रों को सम्मानित किया.

सीबीएसई ने बारहवीं कक्षा में अच्छे अंक लाने वाले EWS छात्रों को सम्मानित किया

सीबीएसई ने बारहवीं कक्षा में अच्छे अंक लाने वाले ईडब्ल्यूएस छात्रों को सम्मानित किया

दिल्ली:

सीबीएसई ने बारहवीं कक्षा की परीक्षा में अच्छे अंक लाने वाले आथर्कि रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) के करीब 86 छात्रों को सम्मानित किया . केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावडेकर ने एक सालाना कार्यक्रम में छात्रों को सम्मानित किया.

जावडेकर ने कार्यक्रम में कहा, शिक्षा व्यक्ति को शक्तिशाली बनाती है और सपने पूरे करने का साहस देती है. शिक्षा प्रेरणादायी है जैसा कि इन छात्रों ने अपने शानदार प्रदर्शन से दिखाया है.

सम्मानित छात्रों में से 45 सरकारी और सरकार द्वारा सशक्तिकरण प्राप्त स्कूलों में,से है. 31 केन्द्रीय विद्यालयों के छात्र हैं जिन्होंने 95 प्रतिशत और इससे अधिक अंक प्राप्त किये जबकि 88 प्रतिशत और इससे अधिक अंक वाले 10 छात्र जवाहर नवोदय विद्यालय के थे.


 

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com