CBSE NEET 2017: राउंड 1 ऑल इंडिया कोटा अलॉटमेंट लिस्ट जारी

NEET 2017: ऑल इंडिया कोटा काउंसलिंग 15 फीसदी सीटों के लिए हुई थी. जिन उम्मीदवारों का नाम पहली अलॉटमेंट लिस्ट में आ गया है उन्हें दिए गए मेडिकल और डेंटल कॉलेज में 16 जुलाई से 22 जुलाई तक एडमिशन लेना होगा.

CBSE NEET 2017: राउंड 1 ऑल इंडिया कोटा अलॉटमेंट लिस्ट जारी

CBSE NEET 2017: राउंड 1 ऑल इंडिया कोटा अलॉटमेंट लिस्ट जारी

मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (एमसीसी) ने नेशनल एलिजिबिलिटी एंट्रेंस टेस्ट अंडरग्रेजुएट (NEET UG 2017) एडमिशन के लिए ऑल इंडिया कोटा काउंसलिंग के पहले राउंड की लिस्ट जारी कर दी है. रिजल्ट एमएसीसी की आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर देखा जा सकता है. ऑल इंडिया कोटा काउंसलिंग 15 फीसदी सीटों के लिए हुई थी. जिन उम्मीदवारों का नाम पहली अलॉटमेंट लिस्ट में आ गया है उन्हें दिए गए मेडिकल और डेंटल कॉलेज में 16 जुलाई से 22 जुलाई तक एडमिशन लेना होगा.

11 लाख से ज्यादा परीक्षार्थियों ने लिया था हिस्सा
सात मई को आयोजित की गयी परीक्षा में कुल 11,38,890 छात्र नीट में शामिल हुये थे जिसमें से 6,11,539 ने मेडिकल प्रवेश परीक्षा पास की थी. इनमें से 2,66,221 अभ्‍यार्थी पुरुष जबकि 3,45,313 महिलाएं हैं. आठ समलैंगिक भी परीक्षा में शामिल हुये थे जिसमें से पांच उतीर्ण हुए हैं. जनरल कैटेगरी के लिए कटऑफ मार्क्स 131 रखे गए थे. 

neet ug counselling result
CBSE NEET 2017: राउंड 1 ऑल इंडिया कोटा अलॉटमेंट लिस्ट जारी 

यूं देखें 
- आधिकारिक वेबसाइट www.mcc.nic.in पर जाएं 
- UG Medical Counselling टैब पर क्लिक करें 
- All India Quota Counselling टैब पर क्लिक करें 
- Round I Result लिंक पर क्लिक करें 
- अपना रोल नंबर डालें और सब्मिट करें 

महत्वपूर्ण तिथियां - ऑल इंडिया कोटा सीटों का काउंसलिंग शेड्यूल
च्‍वाइस फाइलिंग और लॉकिंग (राउंड 2) और नया रजिस्‍ट्रेशन: 1 अगस्‍त से 4 अगस्‍त (रजिस्‍ट्रेशन शाम 05:00 बजे तक होगा)
सीट आवंटन की प्रक्रिया - राउंड 2: 5 अगस्‍त से 7 अगस्‍त
राउंड 2 रिजल्‍ट पब्लिकेशन: 8 अगस्‍त
राउंड 2 के खिलाफ अलॉटेड मेडिकल में रिपोर्टिंग/डेंटल कॉलेज: 9 अगस्‍त से 16 अगस्‍त(शाम 05:00 बजे तक)
रिक्त सीटों का राज्य कोटा में स्थानांतरण: 16 अगस्‍त (05:00 बजे के बाद)
इन मेडिकल और डेंटल कॉलेजों में एमबीबीएस/बीडीएस में फर्स्‍ट ईयर सेशन 4 अगस्त से शुरू होगा

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com