CBSE NEET result 2018 : नीट रिजल्ट घोषित, 99.99 पर्सेंटाइल के साथ कल्पना कुमारी टॉपर

NEET result 2018: NEET result हुआ घोषित. उम्मीदवार अपना रिजल्ट cbseneet.nic.in. पर चेक कर सकते हैं.

CBSE NEET result 2018 : नीट रिजल्ट घोषित, 99.99 पर्सेंटाइल के साथ कल्पना कुमारी टॉपर

NEET result हुआ घोषित.

CBSE NEET 2018 results released: NEET result घोषित हो चुका है. उम्मीदवार अपना रिजल्ट cbseneet.nic.in. पर चेक कर सकते हैं. इस साल 13,26,725 स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी थी. NEET Exam एमबीबीएस/बीडीएस में एडमिशन के लिए सीबीएसई परीक्षा कराता है. नीट का रिजल्ट 5 जून 2018 को आने वाला था. लेकिन एक ही दिन पहले रिजल्ट आ रहा है. बता दें कि मेडिकल की नीट 2018 की प्रवेश परीक्षा 6 मई को आयोजित की गई थी. बता दें कि मेडिकल की नीट 2018 की प्रवेश परीक्षा 6 मई को आयोजित की गई थी. देश भर में इसके 2255 सेंटर बनाए थे. 

NEET 2018 Result Today: Live Updates

2.10: 
इस बार 13 लाख 26 हजार 725 छात्रों ने परीक्षा दी थी. इनमें से 7 लाख 14 हजार 652 छात्र पास हुए. कुल पासिंग प्रतिशत करीब 54 रहा है.

1.50: कल्पना कुमारी ने फिजिक्स में 180 में से 171 अंक, कैमेस्ट्री में 180 में से 160 अंक और बायोलॉजी में 360 में से 360 अंक हासिल किए हैं. उन्हें कुल 720 में से 691 अंक मिले हैं.

1.45: NEET 2018 Topper: 99.99 पर्सेंटाइल के साथ कल्‍पना कुमारी को देशभर में पहला स्‍थान.

1.30: यहां क्लिक कर देखें नीट 2018 कट ऑफ डिटेल्स (NEET 2018 Cut Off details)

12.55: कुछ देर में ही AIR Rank List जारी करेगा सीबीएसई.

12.48: ज्यादा ट्रेफिक की वजह से वेबसाइट खुलने में दिक्कत हो रही है. इसलिए उम्मीदवार www.cbseresults.nic.in पर भी अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.

12.35: उम्मीदवार अपना रिजल्ट cbseneet.nic.in. पर चेक कर सकते हैं.

12.30: जारी हुआ NEET 2018 का रिजल्ट.

12.28: राज्य और ऑल इंडिया कोटा की सीटों की अलग होगी काउंसलिंग.

12.25: मानव एवं संसाधन विकास मंत्रालय के सेक्रेटरी अनिल स्वरूप ने जानकारी दी है कि 2 बजे रिजल्ट जारी किए जाएंगे.
 


12.20 : 66 हजार एमबीबीएस व डेंटल सीटों के लिए चयन किया जाना है​.

12.10: परीक्षा 11 भाषाओं जिनमें हिंदी, इंगलिश उर्दू और 8 क्षेत्रीय भाषाएं भी शामिल हैं.

11.55: NEET 2018  परीक्षा में कुल 580648 पुरुष उम्मीदवार और 746076 महिला उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया था.

11.15: सफल उम्मीदवारों की सूची मेडिकल एग्जामिनेशनल सेल को भेजी जाएगी. भेजने का मकसद ऑनलाइन काउंसलिंग के जरिए 15 फीसदी ऑल इंडिया कोटा की सीटों का अलॉटमेंट है.

11.00: NEET 2018 का रिजल्ट का टाइम कंफर्म, दोपहर दो बजे आएगा रिजल्ट

10.00: डेट कंफर्म हुई. आज ही आएगा नीट 2018 का रिजल्ट

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com