इमारत की बजाय शिक्षण के आधार पर स्कूलों को मान्यता देगा सीबीएसई

इमारत की बजाय शिक्षण के आधार पर स्कूलों को मान्यता देगा सीबीएसई

नयी दिल्ली:

सीबीएसई उससे मान्यता प्राप्त करने वाले स्कूलों के लिए मानदंड की नयी रूपरेखा तैयार कर सकता है जिसका मुख्य ध्यान ‘‘बड़ी’’ इमारतों की जगह शिक्षण पर होगा.

बोर्ड ने इस संबंध में क्वालिटी काउंसिल ऑफ इंडिया से संपर्क किया है. परिषद् देश में मान्यता संरचना स्थापित करने और उसकी देखरेख से जुड़ा स्वायत संगठन है.
 

 
एक अधिकारी ने कहा, ‘‘सीबीएसई ने क्यूसीआई से संपर्क किया है ताकि वह शिक्षण और सिखने के परिणामों को ज्यादा तरजीह देते हुए और बड़ी इमारतों को कम तवज्जो देकर एक प्रणाली का मसौदा तैयार करे.’’ हालांकि, यह पहली बार नहीं है, जब सीबीएसई अपनी मान्यता प्रणाली को बदलने का प्रयास कर रही है.
 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com