CEED, UCEED 2021 Answer Key: फाइनल आंसर की जारी, ऐसे करें चेक

CEED, UCEED 2021 Answer Key: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी- बॉम्बे ने अंडर ग्रेजुएट कॉमन एंट्रेंस एग्जाम फॉर डिजाइन (UCCED) और कॉमन एंट्रेंस एग्जामिनेशन फॉर डिजाइन (CEED) 2021 के लिए फाइनल आंसर की जारी कर दी है.

CEED, UCEED 2021 Answer Key: फाइनल आंसर की जारी, ऐसे करें चेक

CEED, UCEED 2021 Answer Key: फाइनल आंसर की जारी हो गई है.

नई दिल्ली:

CEED, UCEED 2021 Answer Key: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी- बॉम्बे ने अंडरग्रेजुएट कॉमन एंट्रेंस एग्जाम फॉर डिजाइन (UCCED) और कॉमन एंट्रेंस एग्जामिनेशन फॉर डिजाइन (CEED) 2021 के लिए फाइनल आंसर की जारी कर दी है. उम्मीदवार वेबसाइटों  ceed.iitb.ac.in या  uceed.iitb.ac.in के माध्यम से फाइनल आंसर की चेक करके डाउनलोड कर सकते हैं.  

भाग A की आंसर की जारी कर दी गई है. भाग B आंसर की जल्द ही जारी की जाएगी. प्रवेश परीक्षा 17 जनवरी 2021 को आयोजित की गई थी.

CEED, UCEED 2021 Final Answer Key: ऐसे चेक कर सकते हैं आंसर की

- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट  ceed.iitb.ac.in या uceed.iitb.ac.in पर जाएं. 
- इसके बाद होम पेज पर 'आंसर की के लिंक पर क्लिक करें'.
- आपकी स्क्रीन पर आंसर की खुल जाएगी.
- अब आप आंसर की डाउनलोड करके भविष्य के लिए प्रिंट आउट निकाल सकते हैं. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

कब जारी होगा रिजल्ट?
CEED रिजल्ट 8 मार्च को जारी किया जाएगा, जबकि UCEED रिजल्ट 10 मार्च को घोषित किया जाएगा. अंतिम CEED स्कोर की गणना भाग A के अंकों में 25 प्रतिशत वेटेज और भाग B में प्राप्त अंकों के लिए 75 प्रतिशत वेटेज देकर की जाएगी.