छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 10वीं के परिणाम घोषित कर दिए हैं. लड़कों की की तुलना में इस साल भी लड़कियों ने बाजी मारी है. छात्र अपने नतीजे सीजीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं. नतीजे जानने के लिए क्लिक करें. गौरतलब है कि इस साल परीक्षा में 4,42,060 छात्रों ने भाग लिया था.
कौन रहा टॉपर
इस साल के परिणाम आते ही यह भी साफ हो गया कि कौन टॉपर रहा. धमतरी के चेतन अग्रवाल 98.17 प्रतिशत अंकों के साथ प्रथम स्थान हासिल किए हैं. टॉप 10 में 27 छात्रों ने जगह बनाई.
ऐसे देखें परिणाम:
परिणाम देखने के लिए सीजीबीएसई की बेबसाइट पर जाएं. यहां से परिणाम देखने के बाद उसका प्रिंट भी कर सकते हैं. इस तरह देखें परिणाम-
वेबसाइट पर जाएं.
इसके बाद जरूरी ऑप्शन्स को भरें.
अपना रोल नंबर और सभी जानकारी उसमें भरें.
अब सबमिट बटन दबाएं.
अब रिजल्ट पीडीएफ फॉर्मेट में निकालें.
आपका रिजल्ट आपके सामने है. इसका प्रिंट आउट ले लें.