CGBSE 10th, 12th Result 2019: क्रैश हुई वेबसाइट, इन डायरेक्ट लिंक से चेक करें रिजल्ट

CGBSE ने 10वीं और 12वीं की परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है. स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट cgbse.nic.in पर जाकर देख सकते हैं. स्टूडेंट्स को रिजल्ट चेक करने के लिए रोल नंबर सबमिट करना होगा.

CGBSE 10th, 12th Result 2019: क्रैश हुई वेबसाइट, इन डायरेक्ट लिंक से चेक करें रिजल्ट

CGBSE Result 2019: छत्तीसगढ़ बोर्ड का रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट cgbse.nic.in पर चेक कर सकते हैं..

छत्तीसगढ़ बोर्ड (Chhattisgarh Board) ने 10वीं और 12वीं की परीक्षा का रिजल्ट (CGBSE Result 2019) जारी कर दिया है. छत्तीसगढ़ बोर्ड की परीक्षाओं का रिजल्ट (CGBSE 10th Result 2019) बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cgbse.nic.in पर जारी किया गया है. स्टूडेंट्स इस वेबसाइट पर जाकर ही अपना रिजल्ट (CGBSE 12th Result 2019) चेक कर सकते हैं. 10वीं का रिजल्ट 68.20% जबकि 12वीं का 78.43% रहा. 10वीं में निशा पटेल ने 99.33 फीसदी अंकों के साथ टॉप किया है. वहीं 12वीं  में योगेंद्र वर्मा ने टॉप किया है. उन्हें 97.40 फीसदी अंक मिले हैं. छत्तीसगढ़ बोर्ड ने 10वीं की परीक्षाएं 1 मार्च से 23 मार्च के बीच और 12वीं की परीक्षाएं 2 मार्च से 29 मार्च के बीच आयोजित की थी. इस बार 10वीं में 3.88 लाख स्टूडेंट्स ने और 12वीं में 2.66 लाख स्टूडेंट्स ने परीक्षाएं दी थी. बता दें कि पिछले साल छत्तीसगढ़ बोर्ड की 10वीं और 12वीं का रिजल्ट 9 मई को जारी किया गया था. पिछले साल कक्षा 10 में 68.6% स्टूडेंट्स पास हुए थे जबकि 12वीं 77% स्टूडेंट्स पास हुए थे. 10वीं में लड़कियों का पास प्रतिशत लड़कों से बेहतर रहा था. कक्षा 10 में यज्ञेश चौहान ने 98.33 फीसदी अंकों के साथ टॉप किया था. वहीं दूसरी टॉपर मानसी मिश्रा ने 98 फीसदी और तीसरे टॉपर अनुराग दुबे ने 97.67 फीसदी अंक हासिल किए थे. वहीं, 12वीं में शिवकुमार पांडेय ने 98.40% अंकों के साथ  टॉप किया था. संध्या कौशिक 97.40% अंकों के साथ दूसरी टॉपर थीं. वहीं तीसरा स्थान शुभम गंधर्व और शुभम कुमार गुप्ता ने हासिल किया था. दोनों को 97.20% अंक हासिल हुए थे.

आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन (CGBSE) को जुलाई, 2001 में स्थापित किया गया था. बोर्ड ने पहली बार साल 2002 में परीक्षाएं आयोजित की थी. 2002 के बाद से बराबर बोर्ड सफलतापूर्वक 10वीं और 12वीं की परीक्षा आयोजित करवा रहा है.
 

CGBSE 10th, 12th Class Result 2019 Updates:

May 10, 2019 13:54 (IST)
छत्तीसगढ़ बोर्ड परीक्षा में कुल 77.70% लड़कियां पास हुई हैं वहीं 68.25% लड़के पास हुए हैं.
May 10, 2019 13:44 (IST)
बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट क्रैश हो गई है, लेकिन आप india results से अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
http://chhattisgarh.indiaresults.com/
May 10, 2019 13:24 (IST)
वहीं 12वीं  में योगेंद्र वर्मा ने टॉप किया है. उन्हें 97.40 फीसदी अंक मिले हैं. 
May 10, 2019 13:24 (IST)
 10वीं में निशा पटेल ने 99.33 फीसदी अंकों के साथ टॉप किया है. 
May 10, 2019 13:24 (IST)
10वीं का रिजल्ट 68.20% जबकि 12वीं का 78.43% रहा.
May 10, 2019 13:15 (IST)
रिजल्ट चेक करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें.

CGBSE 10th Result -server 1 - http://cgbse.nic.in/njs12
CGBSE 10th Result -server 2- http://cgbse.nic.in/iisfarm/Res_X_Main18.aspx

CGBSE 12th Result -server 1 - http://cgbse.nic.in/njs12

HIGHER SECONDARY (12th) VOCATIONAL  EXAMINATION RESULT - YEAR 2019- http://cgbse.nic.in/iisfarm/Res_voc_main18.aspx

May 10, 2019 13:13 (IST)
10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया गया है.
May 10, 2019 12:57 (IST)
बस कुछ ही मिनट में आएगा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट..
May 10, 2019 12:28 (IST)
आधे घंटे बाद 10वीं और 12वीं की परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा.
May 10, 2019 12:09 (IST)
12वीं में 77 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए थे. 74.45 फीसदी लड़के और 79.04 फीसदी लड़कियों ने 12वीं की परीक्षा में सफलता हासिल की थी. शिवकुमार पांडेय 98.40% अंकों के साथ 12 वीं कक्षा में राज्य के टॉपर थे. संध्या कौशिक 97.40% अंकों के साथ दूसरी टॉपर थीं. वहीं तीसरा स्थान शुभम गंधर्व और शुभम कुमार गुप्ता ने हासिल किया था. दोनों को 97.20% अंक हासिल हुए थे.
May 10, 2019 11:47 (IST)
साल 2018 में 10वीं कक्षा में 68.04 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए थे. कक्षा 10 में यज्ञेश चौहान ने 98.33 फीसदी अंकों के साथ टॉप किया था. वहीं दूसरी टॉपर मानसी मिश्रा ने 98 फीसदी और तीसरे टॉपर अनुराग दुबे ने 97.67 फीसदी अंक हासिल किए थे. 
May 10, 2019 11:23 (IST)
CGBSE 2019 Result डायरेक्ट लिंक से कर सकते हैं चेक

स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें.
May 10, 2019 11:17 (IST)
स्टूडेंट्स नीचे दी गई वेबसाइट्स पर अपना रिजल्ट चेक कर पाएंगे.

CGBSE 10th, 12th Result 2019 इन वेबसाइट्स पर कर सकते हैं चेक

cgbse.nic.in
results.cg.nic.in
indiaresults.com
examresults.net 

May 10, 2019 11:03 (IST)
स्टूडेंट्स नीचे दिए गए स्टेप्स की ंमदद से आसानी से मोबाइल पर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.

CGBSE Board 10th 12th Result  मोबाइल पर ऐसे कर पाएंगे चेक

स्टेप 1:  मोबाइल पर अपना रिजल्ट चेक करने के लिए ब्राउजर ओपन करें.
स्टेप 2: अब Chhattisgarh Board की ऑफिशियल वेबसाइट cgbse.nic.in पर जाएं.
स्टेप 3: वेबसाइट पर दिए गए रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 4: अब अपना रोल नंबर भरकर सबमिट करें.
स्टेप 5: मोबाइल स्क्रीन पर रिजल्ट दिखने लगेगा.
स्टेप 6: अब आप रिजल्ट चेक कर सकते हैं.

May 10, 2019 10:49 (IST)
CGBSE दोपहर 1 बजे 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी करेगा. अब से कुछ समय बाद स्टूडेंट्स के रिजल्ट का इंतजार खत्म हो जाएगा.

May 10, 2019 10:27 (IST)
स्टूडेंट्स नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलों कर आसानी से अपना रिजल्ट चेक कर पाएंगे.

CGBSE 10th, 12th Result 2019: ऐसे कर पाएंगे चेक 
 
स्टेप 1:  अपना रिजल्ट चेक करने के लिए cgbse.nic.in या results.cg.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2: वेबसाइट पर दिए Result के लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: अब अपना रोल नंबर भर कर सबमिट करें.
स्टेप 4: अब आप अपना रिजल्ट देख सकते हैं.
स्टेप 5: भविष्य के लिए आप अपने रिजल्ट का प्रिंट ऑउट ले सकते हैं.