Chandra Shekhar Azad: महान क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद की पुण्यतिथि पर जानें उनके ये प्रेरणादायक विचार

चंद्रशेखर आजाद (Chandra Shekhar Azad) ने आज ही के दिन देश की आजादी के लिए अपने प्राण न्यौछावर कर दिए थे.

Chandra Shekhar Azad: महान क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद की पुण्यतिथि पर जानें उनके ये प्रेरणादायक विचार

चंद्रशेखर आजाद की वीरता की गाथा देशवासियों के लिए प्रेरणा का एक स्रोत है.

खास बातें

  • महान क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद की आज पुण्यतिथि है.
  • आज ही के दिन देश की आजादी के लिए उन्होंने अपने प्राण न्यौछावर कर दिए थे.
  • चंद्रशेखर आजाद लाखों युवाओं की प्रेरणा हैं.
नई दिल्ली:

महान क्रांतिकारी और स्वतंत्रता सैनानी चंद्रशेखर आजाद (Chandra Shekhar Azad) की आज पुण्यतिथि है. आज ही के दिन चंद्रशेखर आजाद ने देश की आजादी के लिए अपने प्राण न्यौछावर कर दिए थे. उनकी वीरता की गाथा देशवासियों के लिए प्रेरणा का एक स्रोत है. 1920 में 14 वर्ष की आयु में चंद्रशेखर आजाद (Chandra Shekhar Azad) गांधी जी के असहयोग आंदोलन से जुड़े थे, जिसके बाद वे गिरफ्तार हुए और जज के समक्ष प्रस्तुत किए गए. जहां उन्होंने अपना नाम 'आजाद', पिता का नाम 'स्वतंत्रता' और 'जेल' को उनका निवास बताया. आजाद को 15 कोड़ों की सजा दी गई थी. चंद्रशेखर आजाद के विचारों ने युवाओं को स्वतंत्रता आंदोलन में भाग लेने के लिए काफी प्रेरित किया था. उनके विचार आज भी लाखों युवाओं के लिए प्रेरणा हैं. आइये जानते हैं चंद्रशेखर आजाद के विचारों के बारे में..
 

चंद्रशेखर आजाद के क्रांतिकारी विचार (Chandra Shekhar Azad Quotes)

 
1. 'दुश्मन की गोलियों का, हम सामना करेंगे, आजाद ही रहे हैं, आजाद ही रहेंगे.'

2. 'मेरा नाम आजाद है, मेरे पिता का नाम स्वतंत्रता और मेरा घर जेल है.' 

3. 'यदि कोई युवा मातृभूमि की सेवा नहीं करता है, तो उसका जीवन व्यर्थ है.'

4. 'अगर आपके लहू में रोष नहीं है, तो ये पानी है जो आपकी रगों में बह रहा है. ऐसी जवानी का क्या मतलब अगर वो मातृभूमि के काम ना आए.'

5. 'दूसरों को खुद से आगे बढ़ते हुए मत देखो. प्रतिदिन अपने खुद के कीर्तिमान तोड़ो, क्योंकि सफलता आपकी अपने आप से एक लड़ाई है.'

6. 'मैं ऐसे धर्म को मानता हूं, जो स्वतंत्रता, समानता और भाईचारा सिखाता है.'

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

7. 'चिंगारी आजादी की सुलगती मेरे जिस्‍म में हैं. इंकलाब की ज्वालाएं लिपटी मेरे बदन में हैं. मौत जहां जन्नत हो यह बात मेरे वतन में है. कुर्बानी का जज्बा जिंदा मेरे कफन में है.'