6 मई को आएगा आंध्र प्रदेश EAMCET 2017 का रिजल्‍ट

6 मई को आएगा आंध्र प्रदेश EAMCET 2017 का रिजल्‍ट

जवाहरलाल नेहरू प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (जेएनटीयू), काकीनाडा 6 मई 2017 को दोपहर 3 बजे आंध्र प्रदेश इंजीनियरिंग, कृषि और मेडिकल सामान्य प्रवेश परीक्षा (AP EAMCET) 2017 का रिजल्‍ट घोषित करने वाला है.

AP EAMCET इंजीनियरिंग परीक्षा का आयोजन 24 अप्रैल से 27 अप्रैल तक किया गया था. वही कृषि के लिए एंट्रेस एग्‍जाम 28 अप्रैल, 2017 को हुआ था. इसके बाद यूनिवर्सिटी काउंसलिंग प्रोसेस शुरू करेगी. उम्मीदवारों की रैंक सूची प्रवेश परीक्षा में योग्यता के आधार पर तैयार की जाएगी. खबरों की मानें तो 61,000 से अधिक उम्मीदवारों ने राज्य के 13 जिलों में ईएमसीटी सीबीटी (कंप्यूटर आधारित टेस्ट) परीक्षा दी थी.  

ऐसे देखें रिजल्‍ट
AP EAMCET की ऑफिशियल साइट sche.ap.gov.in/EAMCET पर जाएं.

AP EAMCET 2017 result पर क्लिक करें.

अब अपना पंजीकरण संख्या, क्वालीफाइंग परीक्षा हॉल टिकट और जन्म तिथि दर्ज करें.

एपी ईएएमसीईटी एक राज्य स्तर की परीक्षा है‌.
 

करियर की और खबरों के लिए क्लिक
 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com