Chhattisgarh Board: 10वीं-12वीं की बोर्ड परीक्षा के लिए आवेदन शुरू, यहां पढ़ें डिटेल्स

आवेदन विंडो 15 दिसंबर तक खुली रहेगी. CGBSE के अनुसार, "छात्र 31 दिसंबर तक लेट फीस के साथ अपने आवेदन जमा कर सकते हैं.

Chhattisgarh Board: 10वीं-12वीं की बोर्ड परीक्षा के लिए आवेदन शुरू, यहां पढ़ें डिटेल्स

नई दिल्ली:

Chhattisgarh CGBSE class 10, 12 exams 2020:  जो छात्र माध्यमिक (कक्षा 10) और उच्चतर माध्यमिक (कक्षा 12) परीक्षाओं के लिए उपस्थित होने के लिए योग्य हैं. उन्हें अपने आवेदन  फॉर्म  छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CGBSE) को जमा करने होंगे. आवेदन विंडो 15 दिसंबर तक खुली रहेगी. CGBSE के अनुसार, "छात्र 31 दिसंबर तक  लेट फीस के साथ अपने आवेदन जमा कर सकते हैं.

आवेदन फॉर्म बोर्ड की वेबसाइट- cgbse.nic.in पर उपलब्ध हैं.  बता दें, आधिकारिक नोटिफिकेशन के आवेदन फॉर्म भरने की तारीख को आगे नहीं बढ़ाया जाएगा.

इस बीच, राज्य में कक्षा 10 की सप्लीमेंट्री परीक्षाएं 28 नवंबर से 9 दिसंबर के बीच आयोजित की जाएंगी, जबकि कक्षा 12वीं की सप्लीमेंट्री परीक्षाएं 28 नवंबर से 15 दिसंबर के बीच होंगी. ये परीक्षाएं उन छात्रों के लिए हैं, जो पहले प्रयास में बोर्ड परीक्षाएं नहीं दे पाए थे.

बोर्ड ने इससे पहले 23 जून को कक्षा 10 और 12 के लिए परिणाम जारी किए थे. कक्षा 10वीं में  73.62 और कक्षा 12वीं की परीक्षाएं 78.59 प्रतिशत  था.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com