ICSE, ISC Exams 2020 Dates: CISCE बोर्ड ने जारी की 10वीं और 12वीं की पेंडिंग परीक्षाओं की तारीखें, जानिए कब जारी होगा रिजल्ट

CISCE Board Exams 2020: काउंसिल फॉर इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) बोर्ड ने 10वीं और 12वीं की पेंडिंग परीक्षाओं की तारीखें जारी कर दी हैं.

ICSE, ISC Exams 2020 Dates: CISCE बोर्ड ने जारी की 10वीं और 12वीं की पेंडिंग परीक्षाओं की तारीखें, जानिए कब जारी होगा रिजल्ट

CISCE बोर्ड ने 10वीं और 12वीं की पेंडिंग परीक्षाओं की तारीखें जारी कर दी हैं.

नई दिल्ली:

CISCE Board Exams 2020 Dates: कोरोनावायरस के चलते काउंसिल फॉर इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) बोर्ड ने 10वीं और 12वीं के बोर्ड एग्जाम स्थगित कर दिए थे. लेकिन CISCE बोर्ड ने अब 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं का नया शेड्यूल जारी कर दिया है. CISCE 10वीं और 12वीं बोर्ड की कुल 14 सब्जेक्ट की परीक्षाएं आयोजित कराएगा, जिसमें 6 परीक्षाएं 10वीं क्लास की होंगी और 8 परीक्षाएं 12वीं क्लास के लिए आयोजित की जाएंगी. बता दें कि 10वीं और 12वीं बोर्ड की पेंडिंग परीक्षाएं 6 से 8 दिनों के बीच ही पूरी की जाएंगी. इसके लिए वीकेंड पर भी परीक्षाएं आयोजित की जा सकती हैं. 

10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं के लिए शेड्यूल परीक्षाओं से करीब 8 दिन पहले जारी कर दिया जाएगा. परीक्षाएं पूरी होने के 6 से 8 हफ्तों के बाद CISCE बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी करेगा. हालांकि, इस बीच CISCE बोर्ड से संबंधित स्कूल 10वीं क्लास के स्टूडेंट्स को 11वीं क्लास में प्रोविजनल तौर पर एडमिशन दे सकते हैं. 

CISCE इस दिन आयोजित करेगा 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं
- CISCE से मिली जानकारी के मुताबिक, बोर्ड 10वीं क्लास की परीक्षाएं 2 जुलाई से 12 जुलाई के बीच आयोजित करेगा. 10वीं क्लासे की सिर्फ 6 सब्जेक्ट की परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी.

- 12वीं बोर्ड की पेंडिंग परीक्षाएं CISCE बोर्ड 1 जुलाई से 14 जुलाई के बीच आयोजित करेगा. 12वीं क्लास की 8 सब्जेक्ट की परीक्षाएं होंगी. 

ICSE 10वीं क्लास के लिए होंगी इन 6 सब्जेक्ट की परीक्षाएं
- ज्योग्राफी- H.C.G, बायोलॉजी-साइंस, इकोनॉमिक्स, ग्रुप 3 इलेक्टिव, हिंदी और आर्ट पेपर.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

ISC 12वीं की होंगी इन 8 सब्जेक्ट की परीक्षाएं
- बायोलॉजी, बिजनेस स्टडी, ज्योग्राफी, सोशियोलॉजी, साइकोलॉजी, होम साइंस, इलेक्टिव इंग्लिश और आर्ट पेपर.