राजस्थान के तृतीय श्रेणी (2013) शिक्षकों की काउंसलिंग इस महीने के अंत तक : शिक्षा राज्य मंत्री

अधिकारियों को शिक्षक भर्ती से संबंधित वर्ष 2012 के जितने भी बकाया प्रकरण हैं, उनके संबंध में जल्द से जल्द समाधान कर अभ्यर्थियों को लाभान्वित करने के भी निर्देश दिये हैं. बता दें कि हाल ही में शिक्षक भर्ती 2013 का संशोधित परिणाम जारी हुआ था. जिसका हजारों अभ्यर्थी काफी लंबे समय से इंतजार कर रहे थे.

राजस्थान के तृतीय श्रेणी (2013) शिक्षकों की काउंसलिंग इस महीने के अंत तक : शिक्षा राज्य मंत्री

राजस्थान के शिक्षा एवं पंचायती राज राज्य मंत्री वासुदेव देवनानी ने जानकारी देते हुए बताया कि 2013 के तृतीय श्रेणी शिक्षकों की काउन्सिलंग इस महीने के अंत तक कर दी जाएगी. देवनानी ने एक उच्चस्तरीय बैठक में कहा कि इसके अंतर्गत करीब आठ हजार शिक्षकों के पदस्थापन को सुनिश्चित किया जा सकेगा.
 

उन्होंने अधिकारियों को शिक्षक भर्ती से संबंधित वर्ष 2012 के जितने भी बकाया प्रकरण हैं, उनके संबंध में जल्द से जल्द समाधान कर अभ्यर्थियों को लाभान्वित करने के भी निर्देश दिये हैं. बता दें कि हाल ही में शिक्षक भर्ती 2013 का संशोधित परिणाम जारी हुआ था. जिसका हजारों अभ्यर्थी काफी लंबे समय से इंतजार कर रहे थे. पहले काउंसलिंग की डेट सितंबर में तय की गई थी.
 
करियर से जड़ी और खबरों के लिए क्लिक करें

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com