CSIR NET: सीएसआईआर नेट के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, ऐसे करें अप्लाई

CSIR NET परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है. इच्छुक लोग वेबसाइट nta.ac.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.

CSIR NET: सीएसआईआर नेट के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, ऐसे करें अप्लाई

CSIR NET: नेट परीक्षा 15 दिसंबर 2019 को आयोजित की जाएगी.

नई दिल्ली:

सीएसआईआर नेट (CSIR NET) परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है. इच्छुक लोग 9 अक्टूबर 2019 तक रजिस्ट्रेशन (CSIR NET Registration) कर सकते हैं. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा पहली सीएसआईआर नेट परीक्षा (CSIR NET Exam) दिसंबर में आयोजित की जाएगी. NTA ने परीक्षा में बड़ा बदलाव करते हुए इसे कम्प्यूटर बेस्ड करने का फैसला किया है. CSIR UGC नेट परीक्षा 15 दिसंबर 2019 को आयोजित की जाएगी. सीएसआईआर नेट परीक्षा में जून 2019 तक, लेक्चररशिप के लिए कोई अधिकतम आयु सीमा नहीं थी, जबकि रिसर्च फेलोशिप के लिए आयु सीमा 28 वर्ष थी.

हालांकि सीएसआईआर के मुताबिक परीक्षा एनटीए द्वारा आयोजित की जाएगी और परीक्षा का पाठ्यक्रम और पैटर्न एक ही रहेगा. यूजीसी नेट परीक्षा की तरह सीएसआईआर नेट परीक्षा भी साल में 2 बार आयोजित की जाती है. पिछली साल हुई परीक्षा में कुल 3690 अभ्यर्थियों ने लेक्चररशिप के लिए क्वालीफाई किया था, जबकि 2150 अभ्यर्थियों नेजूनियर रिसर्च फेलोशिप के लिए क्वालीफाई किया था.

CSIR UGC NET Exam के लिए ऐसे करें रजिस्ट्रेशन
 
स्टेप 1: इच्छुक लोगों को रजिस्ट्रेशन करने के लिए वेबसाइट csirnet.nta.nic.in पर जाना होगा.
स्टेप 2: वेबसाइट पर दिए गए Fill Online Application Form के लिंक पर क्लिक करना होगा.
स्टेप 3: मांगी गई हर जानकारी सबमिट करनी होगी.
स्टेप 4: एप्लीकेशन फीस जमा करनी होगी.
स्टेप 5: अंत में एप्लीकेशन का प्रिंट लेना होगा.

अन्य खबरें
UGC NET 2019: आज से शुरू हो रहे है नेट परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन, इन स्टेप्स से कर पाएंगे अप्लाई
JNUSU Election: जेएनयू छात्र संघ चुनाव के लिए वोटों की गिनती पूरी, नतीजों का इंतजार

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com