CTET 2019 Result: सीटेट परीक्षा का रिजल्ट इस दिन हो सकता है जारी, जानिए डिटेल

CTET 2019 Result 18 अगस्त को या 18 अगस्त तक जारी कर दिया जाएगा. उम्मीदवारों को सीटेट का रिजल्ट चेक करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट ctet.nic.in पर जाना होगा.

CTET 2019 Result: सीटेट परीक्षा का रिजल्ट इस दिन हो सकता है जारी, जानिए डिटेल

CTET 2019: सीटेट रिजल्ट वेबसाइट ctet.nic.in पर जारी होगा.

खास बातें

  • सीटेट परीक्षा का रिजल्ट अगस्त में जारी होगा.
  • रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी होगा.
  • आंसर-की पहले ही जारी हो चुकी है.
नई दिल्ली:

CTET 2019 Result: सीटेट परीक्षा का रिजल्ट अगस्त में जारी कर दिया जाएगा. ऑफिशियल शेड्यूल के मुताबकि रिजल्ट  परीक्षा के बाद 6 सप्ताह के अंदर जारी कर दिया जाएगा. इस हिसाब से रिजल्ट (CTET Result 2019) 18 अगस्त को या 18 अगस्त तक जारी होने की उम्मीद है. सीटेट रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट ctet.nic.in पर जारी किया जाएगा. उम्मीदवार इस वेबसाइट से ही अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे. उम्मीदवारों को रिजल्ट चेक करने के लिए रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि सबमिट करनी होगी. बता दें कि सीटेट परीक्षा की आंसर-की (CTET Answer Key 2019) 24 जुलाई को जारी कर दी गई थी. उम्मीदवारों को 26 जुलाई तक आपत्ति दर्ज करने का समय मिला था. इस साल सीटेट परीक्षा में 14 लाख उम्मीदवारों ने भाग लिया था. सीटेट परीक्षा 7 जुलाई को देश भर 104 शहरों में आयोजित हुई थी. 1 से 5 वीं कक्षा के लिए होने वाला पेपर 1 सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक आयोजित किया गया था. वहीं, 6 से 8वीं कक्षा तक के लिए पेपर 2 का आयोजन दोपहर 2 बजे से शाम 4:30 बजे तक किया गया था. 
 

CTET 2019 Result डायरेक्ट लिंक से कर पाएंगे चेक


उम्मीदवार नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक से रिजल्ट चेक कर सकेंगे.
CTET Result 2019

CTET Result 2019 ऐसे कर पाएंगे चेक
 
स्टेप 1: उम्मीदवार सीटेट का रिजल्ट चेक करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट ctet.nic.in पर जाएं. 
स्टेप 2: वेबसाइट के होमपेज पर दिए गए CTET Result के लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: अब मांगी गई जानकारी भरकर सबमिट करें. 
स्टेप 4: आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा. 
स्टेप 5: आप भविष्य के लिए अपने रिजल्ट का प्रिंट ऑउट ले सकते हैं. 

अन्य खबरें
UP Board 10th Improvement Result: यूपी बोर्ड 10वीं इम्प्रूवमेंट और कंपार्टमेंट रिजल्ट डायरेक्ट लिंक से करें चेक
CAT 2019 Notification: कैट 2019 नोटिफिकेशन जारी, 24 नवंबर को होगी परीक्षा, जानिए हर डिटेल

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com