CTET December 2019: सीटीईटी दिसंबर परीक्षा के लिए शुरू हुए रजिस्ट्रेशन, इन स्टेप्स से भरें एप्लीकेशन

CTET December 2019 परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए हैं. इच्छुक लोग सीटीईटी की ऑफिशियल वेबसाइट ctet.nic.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.

CTET December 2019: सीटीईटी दिसंबर परीक्षा के लिए शुरू हुए रजिस्ट्रेशन, इन स्टेप्स से भरें एप्लीकेशन

CTET 2019 Exam: सीटीईटी परीक्षा का आयोजन 8 दिसंबर, 2019 को किया जाएगा.

नई दिल्ली:

CTET December 2019: केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन (CTET 2019 Online Application) की प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है. सीटीईटी (CTET) के 13वें संस्करण का आयोजन 8 दिसंबर, 2019 को किया जाएगा. इच्छुक लोग सीटीईटी की ऑफिशियल वेबसाइट ctet.nic.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. रजिस्ट्रेशन (CTET Application 2019) करने की आखिरी तारीख 18 सितंबर है. वहीं, रजिस्ट्रेशन फीस सबमिट करनी की आखिरी तारीख 23 सितंबर है. सीटीईटी दिसंबर 2019 परीक्षा पूरे देश में 110 शहरों में 20 भाषाओं में आयोजित होगी. CBSE हर साल दो बार सीटीईटी परीक्षा आयोजित करता है. पहली परीक्षा जुलाई और दूसरी दिसंबर के महीने में आयोजित की जाती है. सीटेट परीक्षा में 2 पेपर होते हैं. पेपर 1 उन लोगों के लिए होता है जो कक्षा 1 से 5 तक पढ़ाना चाहते हैं. वहीं, कक्षा 6 से 8 तक के लिए पेपर 2 होता है. सीटीईटी परीक्षा का मुख्य उद्देश्य सराकरी विद्यालयों में गुणवत्ता वाले तथा कुशल शिक्षकों की भर्ती करवाना होता है. 

CTET का सर्टिफिकेट सरकारी विद्यालयों में शिक्षक की नौकरी पाने के लिए पहला कदम है. CTET पास करने के बाद एक अभ्यर्थी केंद्र सरकार की शिक्षक की नौकरी जैसे कि KVS, NVS आर्मी शिक्षक, ERDO आदि के लिए आवेदन कर सकता है. 

CTET Online Application फॉर्म ऐसे भरें

स्टेप 1: आवेदन करने के लिए CTET की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं. 
स्टेप 2: वेबसाइट पर दिए गए CTET December 2019 Application Form के लिंक पर क्लिक करें. 
स्टेप 3: मांगी गई डिटेल भरकर लॉग इन जनरेट कर लें. 
स्टेप 4: अब एप्लीकेशन फॉर्म फिल करें.
स्टेप 5: आवेदन शुल्क जमा करें. 
स्टेप 6: सभी प्रक्रिया पूरी करने के बाद रजिस्ट्रेशन कंफर्म होने के पेज का प्रिंट ऑउट ले कर रख लें. 

इच्छुक लोग नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक से भी रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.
CTET December 2019 Application

अन्य खबरें
देश के 42 लाख शिक्षकों को मिलेगी ट्रेनिंग, 22 अगस्त से शुरू होगी 'निष्ठा' योजना
मनीष सिसोदिया का बड़ा ऐलान, दिल्ली के सरकारी स्कूलों के छात्रों को नहीं देनी होगी सीबीएसई एग्जाम फीस

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com