3 महीने का संस्कृत पाठ्यक्रम शुरू करेगी दिल्ली सरकार

उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि इन केंद्रों पर तीन महीने का सर्टिफिकेट पाठ्यमक्रम चलाया जाएगा और एक सप्ताह में दो बार दो घंटे का सत्र चलेगा.

3 महीने का संस्कृत पाठ्यक्रम शुरू करेगी दिल्ली सरकार

दिल्ली सरकार ने दिल्ली में 75 संस्कृत शिक्षण केंद्र खोलने का फैसला किया है, जहां दिल्ली के लोग संस्कृत भाषा सीखेंगे. बुधवार को यह घोषणा की गई. उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि इन केंद्रों पर तीन महीने का सर्टिफिकेट पाठ्यमक्रम चलाया जाएगा और एक सप्ताह में दो बार दो घंटे का सत्र चलेगा.

उन्होंने कहा कि पाठ्यक्रम का मूल उद्देश्य यह है कि दिल्ली का प्रत्येक परिवार दैनिक जीवन में इस्तेमाल में आने वाली संस्कृत भाषा सीखने में सक्षम हो.

सिसोदिया ने कहा कि एक महीने के भीतर एक कमेटी पाठ्यक्रम तैयार कर लेगी और केंद्र जल्द खुलेंगे.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com