CBSE बोर्ड परीक्षा में हर विषय के टॉपर को सम्मानित करेगी दिल्ली सरकार

CBSE बोर्ड परीक्षा में हर विषय के टॉपर को सम्मानित करेगी दिल्ली सरकार

प्रतीकात्मक तस्वीर

नई दिल्ली:

दिल्ली सरकार पिछले साल की सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में प्रत्येक विषय के टॉपर को और 100 प्रतिशत परिणाम देने वाले संस्थानों के प्रमुखों को सम्मानित करेगी।

दिल्ली सरकार के शिक्षा निदेशालय ने एक अधिसूचना में बताया, ‘‘साल 2014-15 सत्र की सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं में कला, विज्ञान, व्यवसायिक और वाणिज्य विषयों के टॉपर रहे 13 छात्रों को सम्मानित किया जाएगा।’’ इन लोगों को यहां त्यागराज स्टेडियम में 10 फरवरी को सम्मानित किया जाएगा। इसके अलावा पांच स्कूलों-सरदार पटेल विद्यालय, मदर्स इंटरनेशनल स्कूल, संस्कृति स्कूल, ब्लू बेल इंटरनेशनल स्कूल और बिड़ला विद्या निकेतन के प्राचार्यों को भी सम्मानित किया जाएगा।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

शहर में 3,000 से अधिक सरकारी सहायता प्राप्त और निजी स्कूल हैं।