DU के अंडर ग्रेजुएट कोर्सेज में दाखिले के लिए एक सप्ताह में आये 1.25 आवेदन

दिल्ली के करीब 38,015 छात्र डीयू के अंडरग्रेजुएट कोर्सेज के लिए पंजीकरण कर चुके हैं. उत्तर प्रदेश के सबसे ज्यादा 23,302 और हरियाणा के 13,168 छात्रों ने पंजीकरण कराया है.

DU के अंडर ग्रेजुएट कोर्सेज में दाखिले के लिए एक सप्ताह में आये 1.25 आवेदन

दिल्ली विश्वविद्यालय

दिल्ली:

दिल्ली विश्वविद्यालय के स्नातक पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए 22 मई से ऑनलाइन पंजीकरण शुरू होने के बाद अब तक 1.25 लाख आवेदन आ चुके हैं. इसमें से ज्यादातर उम्मीदवार राष्ट्रीय राजधानी के ही हैं. दिल्ली के करीब 38,015 छात्र डीयू के स्नातक पाठ्यक्रमों के लिए पंजीकरण कर चुके हैं. इसके बाद उत्तर प्रदेश के सबसे ज्यादा 23,302 और हरियाणा के 13,168 छात्रों ने पंजीकरण कराया है.

विश्वविद्यालय की ओर से जारी की गई प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार बिहार के 4,181 और राजस्थान के 3,692 छात्रों ने मंगलवार शाम छह बजे तक पंजीकरण कराया है. विश्वविद्यालय अपनी पहली कट ऑफ सूची 20 जून को जारी करेगा. ऑनलाइन पंजीकरण के लिए अंतिम तारीख 12 जून है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com