DU Admission 2018: दिल्ली यूनिवर्सिटी ने जारी की 9वीं कट ऑफ, इन कॉलेजों में अभी भी खाली हैं सीटें

दिल्ली यूनिवर्सिटी ने अपनी 9वीं कट ऑफ लिस्ट (DU 9th Cut Off) जारी कर दी है. उम्मीदवार कट ऑफ डीयू की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं.

DU Admission 2018: दिल्ली यूनिवर्सिटी ने जारी की 9वीं कट ऑफ, इन कॉलेजों में अभी भी खाली हैं सीटें

DU Cut Off List: 9वीं कट ऑफ के आधार पर एडमिशन शुरू हो गए हैं.

खास बातें

  • डीयू ने 9वीं कट ऑफ लिस्ट जारी कर दी है.
  • कई कॉलेजों में सीटें खाली हैं.
  • डीयू में एडमिशन शुरू हो गए हैं.
नई दिल्ली:

DU Admission 2018: दिल्ली यूनिवर्सिटी (Delhi University) ने मंगलवार को अपनी 9वीं कट ऑफ लिस्ट (DU 9th Cut Off) जारी की. दिल्ली यूनिवर्सिटी के कई कॉलेजों में अभी भी सीटें खाली हैं. 9वीं कट ऑफ (DU Cut Off) के आधार पर एडमिशन शुरू हो गए हैं. डीयू (DU) के कई कॉलेजों में बीए ऑनर्स इकोनॉमिक्स, बीए ऑनर्स हिंदी, बीकॉम ऑनर्स, बीए ऑनर्स पॉलिटिकल साइंस कोर्स में ए़डमिशन के लिए सीटें खाली हैं. इसके आलावा हंसराज कॉलेज में बीएससी लाइफ साइंस, हिन्दू कॉलेज में बीएससी ऑनर्स फिजिक्स और केमिस्ट्री कोर्स में सीटें खाली हैं. साथ ही रामजस कॉलेज में बीए ऑनर्स पोल साइंस और इकोनोमिक्स में ए़डमिशन के लिए सीटें बाकी हैं. मिरांडा कॉलेज ने बीए ऑनर्स अंग्रेजी में एडमिशन के लिए 96.25 फीसदी अंकों की जरूरत होगी. आईपी कॉलेज में बीएससी ऑनर्स मैथमैटिक्स के लिए 94.25 फीसदी और बीएससी ऑनर्स कंप्यूटर साइंस के लिए 93.25 फीसदी कट ऑफ गई है.

DU Cut Off List/Du 9th Cut Off List ऐसे करें चेक
स्टेप 1:
स्टूडेंट्स दिल्ली यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट du.ac.in पर जाएं.
स्टेप 2: होमपेज पर दिए गए Cut-off 2018- Undergraduate Admissions के सेक्शन पर जाएं, आप Arts & Commerce Cut off या Science Cut off पर क्लिक करें.
स्टेप 3: 9वीं कट ऑफ लिस्ट (DU 9th Cut Off list) PDF फॉर्म में आपकी स्क्रीन पर खुल जाएगी.

NEET की परीक्षा अब ऑनलाइन नहीं होगी, अब साल में एक ही बार होगा EXAM

आपको बता दें कि DU ने हाल ही में 8वीं कट ऑफ लिस्ट जारी की थी. इस कट ऑफ लिस्ट के आधार पर 13 अगस्त तक एडमिशन हुए थे.

VIDEO: शिक्षा व्‍यवस्‍था को लेकर हम कितने गंभीर?
 
 


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com