DSSSB Admit Card: मोबाइल पर TGT, PGT और अन्य परीक्षाओं के लिए एडमिट कार्ड ऐसे करें डाउनलोड

दिल्ली स्टेट सबॉर्डिनेट सर्विसेज बोर्ड ने DSSSB Admit Card जारी कर दिया है. उम्मीदवार अपना एडमिट कार्ड dsssb.online पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं.

DSSSB Admit Card: मोबाइल पर TGT, PGT और अन्य परीक्षाओं के लिए एडमिट कार्ड ऐसे करें डाउनलोड

DSSSB Online Admit Card: एडमिट कार्ड जारी हो गए हैं.

नई दिल्ली:

दिल्ली स्टेट सबॉर्डिनेट सर्विसेज बोर्ड ने TGT, PGT और अन्य परीक्षाओं के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. उम्मीदवार अपना एडमिट कार्ड dsssb.online पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं. DSSSB कम्प्यूटर बेस्ड परीक्षा 22, 23, 27 और 29 सितंबर को आयोजित कर रहा है. DSSSB ने टीजीटी मैथ (महिला), टीजीटी मैथ (पुरुष), पीजीटी पंजाबी (पुरुष), टीजीटी नैचुरल साइंस (महिला), टीजीटी बंगाली (महिला), टीजीटी पंजाबी (पुरुष),  टीजीटी पंजाबी (महिला), टीजीटी नैचुरल साइंस (पुरुष) और कला विषय के पदों पर भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी किए हैं.

साथ ही असिस्टेंट टीचर (उर्दू) की परीक्षा के लिए भी एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है. DSSSB PRT Admit Card अभी जारी नहीं किए गए हैं.

TGT, PGT और अन्य परीक्षाओं के लिए​ DSSSB Admit Card मोबाइल पर ऐसे करें डाउनलोड
स्टेप 1:
उम्मीदवार अपने मोबाइल पर दिल्ली स्टेट सबॉर्डिनेट सर्विसेज बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट dsssb.online ओपन करें.
स्टेप 2:  होमपेज पर दिए गए Download Admit Card for Online Exam के लिंक पर क्लिक  करें.
स्टेप 3: नया पेज खुलने पर Application Number और Date of Birth भरकर लॉग इन करें.
स्टेप 4: आपका एडमिट कार्ड आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा, आप इसे आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं.

अन्य खबरें
RRB Group D Exam: ग्रुप डी के उम्मीदवारों के लिए जरूरी सूचना, यहां करें चेक
RRB Group D Admit Card Live Updates: 21 और 22 सितंबर की परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड ऐसे करें डाउनलोड

VIDEO: अपमान के बाद शिक्षिका का हुआ सम्मान
 
 


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com