DSSSB Stenographer Grade III admit card 2021: जारी हुए ए़डमिट कार्ड, जानें- कैसे करें डाउनलोड

दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर DSSSB स्टेनोग्राफर ग्रेड III कौशल परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. जानें- कैसे करें चेक.

DSSSB Stenographer Grade III admit card 2021: जारी हुए ए़डमिट कार्ड, जानें- कैसे करें डाउनलोड

नई दिल्ली:

DSSSB Stenographer Grade III admit card 2021: दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर DSSSB स्टेनोग्राफर ग्रेड III कौशल परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. जिन उम्मीदवारों ने DSSSB आशुलिपिक ग्रेड III भर्ती परीक्षा के लिए पंजीकरण किया है, वे dsssbonline.nic.in पर कौशल परीक्षण के एडमिट कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं.

बोर्ड 09 फरवरी से 16 मार्च 2021 तक स्टेनोग्राफर ग्रेड- III कौशल परीक्षा आयोजित करेगा.  बता दें, परीक्षा का आयोजन कोरोना संकट के बीच किया जाएगा. परीक्षा केंद्र पर बिना एडमिट कार्ड के एंट्री  नहीं मिलेगी.

 DSSSB Stenographer Grade III admit card 2021: कैसे एडमिट कार्ड करें डाउनलोड

स्टेप 1-  सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट  dsssbonline.nic.in पर जाएं.

स्टेप 2- "Generate/Print eAdmit Card" लिंक पर क्लिक करें.

स्टेप 3- अब अपने टेस्ट को सिलेक्ट को क्लिक करें.

स्टेप 4- एडमिट कार्ड आपके स्क्रीन प र दिखने लगेगा.

स्टेप 5-  भविष्य के लिए प्रिंटआउट लेना न भूलें. (एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें)

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com