DU Admission 2020: डीयू में अब बची है 5000 से कम सीटें, यहां पढ़ें डिटेल्स

डीयू के एक अधिकारी ने प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया (PTI) को बताया, "चौथी कट ऑफ लिस्ट के तहत अब तक 65,393 एडमिशन हो चुके हैं. फीस देने वाले छात्रों के बारे में फाइनल डेटा आज तक मिल जाएगा"

DU Admission 2020: डीयू में अब बची है 5000 से कम सीटें, यहां पढ़ें डिटेल्स

नई दिल्ली:

DU Admission 2020: दिल्ली विश्वविद्यालय डीयू 5 वीं कट-ऑफ 2020 आने के बाद  एडमिशन की प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है. बता दें, 5वीं कटऑफ में कई कॉलेजों में पॉपुलर कोर्सेज के लिए UG प्रवेश 2020 पहले से ही बंद है, बाकी बचे कोर्सेज में एक या दो प्रतिशत की गिरावट आई है.

ग्रेजुएशन छात्रों के लिए DU के कॉलेजों में 70,000 सीटें हैं. एक आधिकारिक बयान के अनुसार, अब तक 65,000 से अधिक सीटें भरी जा चुकी हैं. जिसका मतलब ये हैं कि अब DU में लगभग 5,000 सीटें खाली हैं.

डीयू के एक अधिकारी ने प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया (PTI) को बताया, "चौथी कट ऑफ लिस्ट के तहत अब तक 65,393 एडमिशन हो चुके हैं. फीस देने वाले छात्रों के बारे में फाइनल डेटा आज तक मिल जाएगा"

डीयू 5 वीं कट-ऑफ 2020 के अनुसार,  आर्ट्स और साइंस के अधिकांश कोर्सेज के प्रवेश को विभिन्न श्रेणियों के लिए बंद कर दिया गया था, जबकि कॉमर्स कार्यक्रमों के लिए कट ऑफ में गिरावट आई थी।

आपको बता दें, देश में चल रही COVID-19 महामारी को देखते हुए, दिल्ली विश्वविद्यालय ने पूरी तरह से ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया को अपनाया है. कट-ऑफ लिस्ट में आने वाले उम्मीदवार इन सरल चरणों का पालन करके विश्वविद्यालय में प्रवेश के लिए ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं.

चरण 1: सबसे पहले DU की पांचवीं कटऑफ पर जाएं.

चरण 2: DU कॉलेज और पाठ्यक्रम का चयन करें

चरण 3: कॉलेज की वेबसाइटों पर ऑनलाइन आवेदन करें

चरण 4: आवेदन फॉर्म भरें.

चरण 5:  जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें

चरण 6: DU की फीस का भुगतान करें.

चरण 7:  अब सबमिट करें.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com