सेंट स्टीफेंस कॉलेज ने जारी की पहली कट-ऑफ लिस्ट, इंग्लिश ऑनर्स के लिए चाहिए 99 प्रतिशत

सेंट स्टीफेंस कॉलेज ने जारी की पहली कट-ऑफ लिस्ट, इंग्लिश ऑनर्स के लिए चाहिए 99 प्रतिशत

सेंट स्टीफेंस कॉलेज

नई दिल्ली:

दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रतिष्ठित सेंट स्टीफेंस कॉलेज ने शैक्षणिक सत्र 2016-17 के लिए पहली कट-ऑफ लिस्ट की घोषणा की और अंग्रेजी ऑनर्स के लिए यह सबसे ज्यादा 99 प्रतिशत रही। हालांकि इस बार कॉलेज में आए आवेदनों की संख्या कम रही।

कॉलेज में दाखिला के लिए कट-ऑफ लगभग पिछले साल के समान ही रही।

कॉलेज की 400 सीटों के लिए पिछले साल 32,100 आवेदन मिले थे जबकि इस बार 23,500 आवेदन मिले।

साइंस के लिए कट-ऑफ 98 प्रतिशत, ह्यूमेनिटीज के लिए 97.50 प्रतिशत रहा। इतिहास के लिए कट-ऑफ 98 प्रतिशत, बीए प्रोग्राम के लिए 97 प्रतिशत, गणित के लिए 96.50 प्रतिशत, संस्कृत के लिए 80 प्रतिशत रही।

अल्पसंख्यक संस्थान होने के नाते स्टीफेंस कॉलेज में दाखिले की प्रक्रिया दिल्ली विश्वविद्यालय के अन्य कॉलेजों से अलग है।

लेकिन पहली बार कॉलेज को केंद्रीकृत पंजीकरण प्रक्रिया में शामिल होने के लिए कहा गया था।

अन्य कॉलेजों से अलग स्टीफेंस कट-ऑफ लिस्ट में जगह पाने वाले छात्रों के लिए 30 मिनट की अभिरूचि परीक्षा और साक्षात्कार भी आयोजित करता है।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com