DU Cut off 2019: SRCC, गार्गी, विवेकानंद और अन्य कॉलेजों ने जारी की तीसरी कट-ऑफ, यहां देखें

DU Third Cut Off 2019: दिल्ली यूनिवर्सिटी के कॉलेजों ने तीसरी कट-ऑफ अपनी-अपनी वेबसाइट्स पर अपलोड कर दी है. तीसरी कट-ऑफ के आधार पर 9 जुलाई से 11 जुलाई तक एडमिशन होंगे.

DU Cut off 2019: SRCC, गार्गी, विवेकानंद और अन्य कॉलेजों ने जारी की तीसरी कट-ऑफ, यहां देखें

DU Cut Off List: डीयू के कॉलेजों ने जारी की तीसरी कट-ऑफ...

नई दिल्ली:

DU Cut off 2019: दिल्ली यूनिवर्सिटी के कॉलेजों ने तीसरी कट-ऑफ (DU Third Cut Off) जारी कर दी है. डीयू के सत्यवती कॉलेज, गार्गी कॉलेज शहीद भगत सिंह कॉलेज और अन्य कई कॉलेजों ने तीसरी कट-ऑफ जारी की है. सत्यवती कॉलेज में सबसे ज्यादा कट-ऑफ बीकॉम (ऑनर्स) के लिए 94-94.25 गई है. वहीं, बीए (ऑनर्स) इंग्लिश की कट-ऑफ (DU Cut Off List) 92.5-93 गई है. शहीद भगत सिंह में बीकॉम (ऑनर्स) की कट-ऑफ 96.25 गई है. जबकि बीए (ऑनर्स) इकोनॉमिक्स की कट-ऑफ 96.5 गई है. बता दें कि दिल्ली यूनिवर्सिटी के कॉलेजों में तीसरी कट-ऑफ (DU Cut Off list 2019) के आधार पर 9 जुलाई से 11 जुलाई तक एडमिशन होंगे. स्टूडेंट्स को एडमिशन के लिए मांगे गए सभी डॉक्यूमेंट्स लेकर जाने होंगे.

DU Third Cut Off List 2019: Updates
 

6:53 PM: अदिती महाविद्यालय कॉलेज ने तीसरी कट-ऑफ जारी कर दी है. 
Aditi Mahavidyalaya College Cut Off (यहां देखें)    

6:51 PM: शहीद राजगुरु कॉलेज ऑफ एप्लाइड साइंसेज ऑफ वुमेन में सबसे ज्यादा बीए (ऑनर्स) साइकोलॉजी की कट-ऑफ 94.75 फीसदी गई है.
Shaheed Rajguru College of Applied Sciences for Women Cut Off (यहां देखें)

6:29 PM: Vivekananda College की कट-ऑफ देखने के लिए यहां क्लिक करें.

6:28 PM: महाराजा अग्रसेन कॉलेज ने तीसरी कट-ऑफ अपनी वेबसाइट पर अपलोड कर दी है.
Maharaja Agrasen College Cut Off (यहां देखें)

6:23 PM: किरोड़ीमल कॉलेज में सबसे ज्यादा बीए (ऑनर्स) इंग्लिश की कट-ऑफ 96 फीसदी गई है.
Kirorimal College Third Cut Off List (यहां देखें)

6:08 PM: श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स ने तीसरी कट-ऑफ जारी कर दी है. सबसे ज्यादा बीकॉम (ऑनर्स) की कट-ऑफ 97.75 गई है.
SRCC Third Cut OFF (यहां देखें)

6:03 PM: दिल्ली यूनिवर्सिटी की दूसरी कट-ऑफ के बाद 36,000 से ज्यादा स्टूडेंट्स ने एडमिशन कराया है.

6:01 PM: Gargi College की तीसरी कट-ऑफ लिस्ट देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें.
Gargi College Cut Off

5:56 PM: Shaheed Bhagat Singh College ने जारी की कट-ऑफ
यहां देखें

5:56 PM: डीयू के सत्यवती कॉलेज ने तीसरी कट-ऑफ जारी कर दी है.
यहां देखें

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

5:56 PM: 17 जुलाई को आएगी पीजी की लिस्ट
डीयू में पीजी कोर्सों के लिए पहली एडमिशन लिस्ट 17 जुलाई को जारी की जाएगी. इसके आधार पर 17 से 19 जुलाई तक एडमिशन किए जाएंगे. दूसरी लिस्ट 22 जुलाई को आएगी और एडमिशन 22 से 24 जुलाई के बीच होंगे. पीजी कोर्सों के लिए तीसरी लिस्ट 27 जुलाई को जारी होगी और एडमिशन 27 से 30 जुलाई के बीच चलेंगे.