DU SOL Result 2019: डीयू ने बीए, बीकॉम ओपन प्रोग्राम का रिजल्ट किया जारी, यहां डायरेक्ट लिंक से करें चेक

DU SOL Result स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग की ऑफिशियल वेबसाइट sol.du.ac.in पर जारी कर दिया गया है. स्टूडेंट्स को रिजल्ट चेक करने के लिए अपना रोल नंबर सबमिट करना होगा.

DU SOL Result 2019: डीयू ने बीए, बीकॉम ओपन प्रोग्राम का रिजल्ट किया जारी, यहां डायरेक्ट लिंक से करें चेक

DU SOL BA, Bcom Result: डीयू एसओएल ने बीए, बीकॉम परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है.

खास बातें

  • डीयू एसओएल बीए, बीकॉम परीक्षा का रिजल्ट जारी हो गया है.
  • रिजल्ट वेबसाइट sol.du.ac.in पर जारी किया गया है.
  • परीक्षा मई और जून में आयोजित की गई थी.
नई दिल्ली:

DU SOL Result 2019: दिल्ली यूनिवर्सिटी बीए, बीकॉम ओपन प्रोग्राम का रिजल्ट (DU Result 2019) जारी कर दिया है. बीए, बीकॉम परीक्षा का रिजल्ट (DU SOL BA Programme Result) स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग की ऑफिशियल वेबसाइट sol.du.ac.in पर जारी किया गया है. स्टूडेंट्स इस वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट (DU SOL Bcom Result) चेक कर सकते हैं. स्टूडेंट्स को रिजल्ट चेक करने के लिए अपना रोल नंबर सबमिट करना होगा. BA, BCom, BA (hons) और BCom (hons) सेमेस्टर परीक्षा मई और जून में आयोजित की गई थी. स्टूडेंट्स नीचे दिए गए तरीकों से अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं..
 

DU SOL Result 2019 डायरेक्ट लिंक से करें चेक
 

DU SOL BA, Bcom Result

DU SOL BA, Bcom Programme Result 2019 ऐसे करें चेक

- स्टूडेंट्स ऑफिशियल वेबसाइट sol.du.ac.in पर जाएं.
- वेबसाइट पर दिए गए Marksheet/Results (B.A., B.Com., B.A.(Hons) B.Com.(H))के लिंक पर क्लिक करें.
- अब अपना प्रोग्राम सेलेक्ट करें.
- रोल नंबर सबमिट करें.
- रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
- रिजल्ट को चेक करने के बाद इसका प्रिंट ऑउट ले लें.

आपको बता दें कि दिल्ली यूनिवर्सिटी का स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग (SOL) अब ऑनलाइन कोर्स भी करवाएगा. DU जो कोर्स ऑनलाइन शुरू करने वाला है उनमें बीए प्रोग्राम, बीकॉम, इंग्लिश ऑनर्स, पॉलिटिकल साइंस ऑनर्स और बीकॉम ऑनर्स शामिल हैं. लर्निंग मटेरियल नवंबर तक वेबसाइट पर अपलोड कर दिया जाएगा. वहीं, ऑनलाइन प्रोग्राम के लिए जनवरी 2020 से छात्र एनरोल कर पाएंगे. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

अन्य खबरें
DU SOL: दिल्ली यूनिवर्सिटी का स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग शुरू करेगा 5 ऑनलाइन कोर्स, घर बैठे मिलेगी डिग्री
ईंट भट्टे में बंधुआ मजदूरी कर बीता बचपन, अब डीयू में बीएससी इलेक्ट्रोनिक्स पढ़ रहें हैं राजेश कुमार