आईआईटी प्रवेश परीक्षा अगले साल से पूरी तरह ऑनलाइन

आईआईटी मद्रास के निदेशक और जेएबी 2017 के अध्यक्ष प्रोफेसर भास्कर राममूर्ति ने कहा, ‘‘यह फैसला किया गया कि जेईई (एडवांस्ड ) 2018 से ऑनलाइन प्रारूप में होगी.

आईआईटी प्रवेश परीक्षा अगले साल से पूरी तरह ऑनलाइन

प्रतिष्ठित भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) के लिए प्रवेश परीक्षा 2018 से पूरी तरह ऑनलाइन होगी. संयुक्त दाखिला बोर्ड (जेएबी) ने यह फैसला किया. आईआईटी दाखिले पर नीति निर्माण संगठन जेएबी ने यहां बैठक में फैसला किया.

एक बयान में आईआईटी मद्रास के निदेशक और जेएबी 2017 के अध्यक्ष प्रोफेसर भास्कर राममूर्ति ने कहा, ‘‘यह फैसला किया गया कि जेईई (एडवांस्ड ) 2018 से ऑनलाइन प्रारूप में होगी. परीक्षा के संबंध में उचित समय पर जेएबी द्वारा आगे जानकारी दी जाएगी.
 

आईआईआईटी हैदराबाद के ग्रेजुएट्स को मिले 13 लाख से 18.8 लाख के पैकेज 

’ मानव संसाधन मंत्रालय ने पूर्व में संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई)-मेन्स ऑनलाइन कराने का विकल्प शुरू किया था.
 
जेएबी सदस्य ने कहा, ‘‘साजो-सामान और मूल्यांकन आसान बनाने के लिए आज यह फैसला किया गया कि जेईई एडवांस्ड ऑनलाइन होनी चाहिए.’’
 

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com