9 मार्च से शुरू होंगी सीबीएसई 12वीं की परीक्षाएं, यहां देखें पूरा शेड्यूल

9 मार्च से शुरू होंगी सीबीएसई 12वीं की परीक्षाएं, यहां देखें पूरा शेड्यूल

नई दिल्‍ली:

उत्तरप्रदेश समेत पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाएं 9 मार्च 2017 से शुरू होंगी. 12वीं के सीबीएसई एग्जाम 29 अप्रैल होंगे. सीबीएसई ने एग्जाम की तारीख को आगे बढ़ाते हुए कहा 'हमने एग्जाम की तारीख एक हफ्ता आगे बढ़ाने से पहले बहुत मंथन किया. इससे छात्रों को एग्जाम की तैयारी करने का ज्यादा समय मिल सकेगा.'

ऐसा है परीक्षा का कार्यक्रम
सीबीएसई की 12 वीं कक्षा की परीक्षा के कार्यक्रम के अनुसार 9 मार्च को अंग्रेजी, 10 मार्च को डांस/सिंधी/बैंकिंग, 15 मार्च को फिजिक्स/अकाउंटिंग, क्लिनिकल बायो-केमेस्ट्री, 16 मार्च को बिजनेस स्टडीज, बेसिक होर्टिकल्चर की परीक्षा होगी. उसके बाद 20 मार्च को गणित/माइक्रो बायोलॉजी, 23 मार्च को शॉर्टहैंड इंग्लिश/फैशन स्टडीज, 23 मार्च को हिस्ट्री/बिजनेस ऑपरेशन, 24 मार्च को फूड प्रोडक्शन, 25 मार्च को केमेस्ट्री/बायोलॉजी ऑप्थेलमिक की परीक्षा होगी.

10वीं सीबीएसई बोर्ड एग्‍जाम का पूरा कार्यक्रम देखने के लिए यहां क्‍लिक करें

27 मार्च को कम्प्यूटर साइंस/बेसिक पैटर्न डवलपमेंट, 29 मार्च को अकाउंटेंसी, 30 मार्च को फूड प्रोडक्शन, 31 मार्च को इंजीनियरिंग ग्राफिक्स/अन्य भाषाएं/मार्केटिंग, 1 अप्रैल को हेल्थ एजुकेशन/टेक्सटाइल, 3 अप्रैल को पॉलिटिकल साइंस, फाइनेंशियल अकाउंटिंग-2, 5 अप्रैल को बायोलॉजी, 6 अप्रैल को जियोग्राफी, 10 अप्रैल को फिजिकल एजुकेशन की परीक्षा होगी.

12वीं बोर्ड एग्‍जाम का पूरा शेड्यूल

cbse 12th exam schedule
cbse 12th exam schedule
cbse 12th exam schedule
cbse 12th exam schedule
cbse 12th exam schedule
छात्रों को परीक्षा की तैयारी का रखा गया पूरा ध्‍यान
सीबीएसई की जनसम्पर्क अधिकारी रमा शर्मा ने बताया कि बोर्ड ने परीक्षा की तिथि एक सप्ताह आगे बढ़ाने का निर्णय करने से पहले स्थिति पर सावधानीपूर्वक विचार किया जिससे छात्रों को परीक्षा की तैयारी करने के लिए अधिक समय मिल सकेगा और परीक्षा निर्वाध रूप से दे पाएंगे.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com