GATE 2020 Registration: गेट 2020 परीक्षा के लिए 24 सितंबर तक कर लें आवेदन वरना देनी होगी एक्सट्रा फीस

GATE 2020 के लिए रजिस्ट्रेशन आप 1 अक्टूबर तक भी आवेदन कर सकते हैं, बस आपको इसके लिए एक्सट्रा फीस देनी होगी.

GATE 2020 Registration: गेट 2020 परीक्षा के लिए 24 सितंबर तक कर लें आवेदन वरना देनी होगी एक्सट्रा फीस

Gate 2020 Exam: गेट परीक्षा 01, 02, 08 और 09 फरवरी, 2020 को होनी है.

खास बातें

  • गेट परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 24 सितंबर है.
  • आप 25 सितंबर से 1 अक्टूबर के बीच एक्सट्रा फीस देकर आवेदन कर सकते हैं.
  • गेट परीक्षा फरवरी 2020 में होगी.
नई दिल्ली:

GATE 2020 परीक्षा के लिए 24 सितंबर आवेदन (Gate 2020 Registration) करने की आखिरी तारीख है. लेकिन आप 1 अक्टूबर तक भी आवेदन (GATE Application 2020) कर सकते हैं, बस आपको इसके लिए एक्सट्रा फीस देनी होगी. गेट 2020 के लिए आधिकारिक वेबसाइट Gate.iitd.ac.in पर रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया चल रही है. उम्मीदवार 15 नवंबर तक परीक्षा का शहर बदल सकते हैं, परीक्षा शहर बदलने के लिए उम्मीदवारों को अतिरिक्त फीस भरनी होगी. गेट परीक्षा (GATE 2020 Exam) 01, 02, 08 और 09 फरवरी, 2020 को होनी है. पहली शिफ्ट सुबह 9:30 बजे से लेकर दोपहर 12:30 बजे और दूसरी शिफ्ट दोपहर 2:30 से 5:30 बजे तक चलेगी. इस परीक्षा का एडमिट कार्ड 3 जनवरी को जारी कर दिया जाएगा. जबकि परीक्षा का रिजल्ट 16 मार्च 2020 को जारी किया जाएगा. गेट 2020 कंप्यूटर आधारित परीक्षा होगी जिसमें बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे. परीक्षा में कुल 65 प्रश्न के लिए 100 अंक निर्धारित है. परीक्षा को पूरा के लिए उम्मीदवारों को कुल 3 घंटे का समय दिया जाएगा. 
 

GATE 2020 के लिए ऐसे करें रजिस्ट्रेशन
 

-आप वेबसाइट appsgate.iitd.ac.in पर जाएं.
- अब New User? Register Here के लिंक पर क्लिक कर रजिस्टर करें.
- अब लॉग इन करें. 
- लॉग इन करने के बाद मांगी गई सभी जानकारी सबमिट करें.
- फोटो अपलोड करें.
- आवेदन फीस जमा करें.
- सभी प्रक्रिया पूरी करने के बाद एप्लीकेशन का प्रिंट ले लें.

अन्य खबरें
ब्रिटेन में काम करने के लिये डॉक्टरों, नर्सों को नहीं देनी होगी TOEFL और IELTS की परीक्षा
मजदूर के बेटे ने दिल्ली सरकार की फ्री कोचिंग की मदद से पास की NIT परीक्षा, अब ये अफसर उठाएंगे खर्च

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com