Goa Board 10th Result 2020: गोवा बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जारी, 92.69% रहा पास प्रतिशत

GBSHSE 10th Result 2020 Declared: गोवा बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एग्जामिनेशन (GBSHSE) ने आज कक्षा 10वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है.

Goa Board 10th Result 2020: गोवा बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जारी, 92.69% रहा पास प्रतिशत

Goa Board 10th Result 2020: गोवा बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जारी हो गया है.

नई दिल्ली:

GBSHSE 10th Result 2020 Declared: गोवा बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एग्जामिनेशन (GBSHSE) ने आज कक्षा 10वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है. गोवा बोर्ड कक्षा 10वीं का परीक्षा परिणाम gbshse.gov.in पर जारी किया गया है. गोवा बोर्ड के एक सूत्र ने बताया कि इस साल 10वीं क्लास की परीक्षा में कुल 18,939 परीक्षार्थी शामिल हुए थे, जिनमें से 17,554 छात्रों ने परीक्षा पास कर ली है. इसी के साथ इस साल गोवा 10वीं क्लास का पास प्रतिशत 92.69 फीसदी है. इस बार रिजल्ट देर से जारी किया गया है, क्योंकि COVID-19 महामारी के कारण परीक्षाएं तय शेड्यूल के अनुसार आयोजित नहीं की जा सकीं. पिछले साल गोवा बोर्ड 10वीं क्लास का रिजल्ट 21 मई को जारी किया गया था. 

गोवा बोर्ड 12वीं क्लास का रिजल्ट पहले ही जारी कर चुका है. इस साल 12वीं की परीक्षा में 89.27 स्टूडेंट्स पास हुए थे. बता दें कि 10वीं क्लास के रिजल्ट की मार्कशीट और अन्य दस्तावेज बाद में दिए जाएंगे. 12वीं क्लास के स्टूडेंट्स को रिजल्ट जारी होने के 10 दिन बाद मार्कशीट दी गई थी. 

RBSE 10th Result 2020: राजस्थान 10वीं में 80.63% छात्र हुए पास, 81.41% के साथ लड़कों से आगे निकली लड़कियां

GBSHSE 10th Result 2020: ऐसे चेक करें रिजल्ट
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं. 
- गोवा बोर्ड 10वीं के रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें. 
- अब पूछी गई जानकारी भरें. 
- जानकारी सबमिट करते ही रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

राजस्थान 10वीं का ऐसा रहा रिजल्ट
बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन राजस्थान (RBSE) ने 10वीं क्लास का रिजल्ट जारी कर दिया है. राज्य के शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह दोस्तारा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में परिणाम की घोषणा की. इस साल राजस्थान 10वीं की परीक्षा में कुल 80.63% स्टूडेंट्स पास हुए हैं. इस साल लड़कों का पास प्रतिशत 78.99 फीसदी हैं. वहीं, 81.41 फीसदी लड़कियों को परीक्षा में सफलता मिली है. बता दें कि इस साल 10वीं की परीक्षा में कुल 11,52,201 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे.