गूगल, NIELIT मई से एंड्राइड डेवलपर पाठ्यक्रम शुरू करेगी

गूगल, NIELIT मई से एंड्राइड डेवलपर पाठ्यक्रम शुरू करेगी

नई दिल्‍ली:

सरकारी सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान राष्ट्रीय इलैक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईईएलआईटी) तकनीक क्षेत्र की दिग्गज कंपनी गूगल के साथ मिलकर एंड्राइड एप्लीकेशन डेवलपमेंट पाठ्यक्रम संचालित करेगी. इस कार्यक्रम में पांच हजार रपये प्रति छात्र से भी कम शुल्क में करीब एक लाख छात्रों को इसका प्रशिक्षण देंगे.

इलैक्ट्रॉनिक एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय की सूचना प्रौद्योगिकी से जुड़ी पहलों के उद्घाटन अवसर पर यहां गूगल के दक्षिण पूर्व एशिया और भारत के उपाध्यक्ष राजन आनंदन ने कहा कि हम एनआईईएलआईटी को एंड्राइड एप डेवलपमेंट के लिए पाठ्यक्रम की पूरी सामग्री मुफ्त मुहैया कराएंगे जो हजारों छात्रों को प्रशिक्षित करेगा.

गूगल इंडिया संस्थान के प्रशिक्षकों को उसके प्रशिक्षण मॉड्यूल और सामग्री में दक्ष करेगी और संस्थान के 10,000 से भी ज्यादा शाखाओं पर देशभर के छात्रों को प्रशिक्षण उपलब्ध कराएगी.

एनआईईएलआईटी के महानिदेशक अश्विनी कुमार शर्मा ने कहा कि इसके लिए संस्थान प्रति छात्र 5,000 रपये से भी कम शुल्क लेगा.

न्‍यूज एजेंसी भाषा से इनपुट
 


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com