मुंबई: महाराष्ट्र के राज्यपाल सी विद्यासागर राव ने मुंबई युनिवर्सिटी के कुलपति को ‘अविलम्ब और शीर्ष प्राथमिकता के आधार पर’ 11,981 उम्मीदवारों के परीक्षा परिणाम घोषित करने का निर्देश दिया. इन छात्रों के परिणाम को सुरक्षित रख लिया गया था.
राजभवन के एक प्रवक्ता ने बताया कि राज्य के सभी सरकारी विश्वविद्यालयों के कुलाधिपति राव ने विश्वविद्यालय को प्राप्त 46,806 आवेदनों को देखते हुए उत्तर पत्रों के सही समय पर पुनर्मूल्यांकन करने का निर्देश दिया.
राज्यपाल ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और उच्च एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री विनोद तावड़े के साथ मुंबई विश्वविद्यालय द्वारा 2017 में आयोजित विभिन्न परीक्षाओं के परिणाम के घोषणा की प्रगति की समीक्षा की.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Advertisement
Advertisement