योग एवं मेडिटेशन प्रोग्राम के लिए सरकार को मिले 600 से ज्यादा शोध प्रस्ताव

योग एवं मेडिटेशन प्रोग्राम के लिए सरकार को मिले 600 से ज्यादा शोध प्रस्ताव

नई दिल्ली:

साइंस एंड टेक्नोलॉजी ऑफ योगा एंड मेडिटेशन (SATYAM) कार्यक्रम के लिए सरकार को वैज्ञानिकों और शिक्षाविदों की तरफ से 600 से ज्यादा रिसर्च प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं। विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय की तरफ से गठित विशेषज्ञ समिति इन प्रस्तावों पर गौर कर रही है और इनमें से करीब 20 से 25 का चयन किया जाएगा।

मंत्रालय में सचिव आशुतोष शर्मा ने कहा, कार्यक्रम के लिए हमें 600 से ज्यादा रिसर्च प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं। इन (रिसर्च) परियोजनाओं का खर्च मंत्रालय उठाएगा।’ शर्मा ने कहा कि मंत्रालय को एम्स और नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ मेंटल हेल्थ एंड न्यूरोसाइंस (निमहांस) जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों से भी शोध प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं। हर शोध परियोजना को प्रति वर्ष करीब 20 करोड़ रूपए आवंटित किए जाएंगे।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

कार्यक्रम का उद्देश्य योग और ध्यान के शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य पर पड़ने वाले असर को लेकर वैज्ञानिक शोध को बढ़ावा देना है।